पीएचडी विभाग की लापरवाही पर, भाकपा का विरोध प्रदर्शन
शहाबुद्दीन अहमद संवाददाता
बेतिया/पश्चिम चम्पारण:- सरकारी पीएचडी विभाग के, स्थानीय प्रशासन के द्वारा लापरवाही बरती जा रही है, लापरवाही के विरोध में, बेतिया पीएचडी विवाग के अनुमंडल कार्यालय के गेट पर विरोध प्रदर्शन किया गया,विभाग के द्वारा लगाए गए कई चापाकल खराब पड़े हुए हैं, जिसकी लिखित सूचना देने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है, कार्यालय के कर्मी व अधिकारियों से मिलकर कहने के बावजूद भी मरम्मत नहीं किए जाने से आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने कार्यालय का घेराव किया, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला मंत्री ,ओमप्रकाश क्रांति ने संवाददाता को बताया कि विभाग लूट खसोट का अड्डा बना हुआ है, पीएचडी विभाग द्वारा गाडे गए चापाकल की कोई सुधि लेने वाला नहीं है, विभाग के द्वारा शहर में गाडे गए सभी चापाकल लगभग खराब पड़े हुए हैं, जिससे लोगों को पानी मिलने में कठिनाइयां हो रही है, इसकी शिकायत करने के बावजूद भी विभाग के कर्मियों व पदाधिकारी के कान पर जूं तक नहीं रेंग रहा है, लोगों को पानी पीने के लिए दूर दूर तक को जाना पड़ रहा है, पीएचडी विभाग के पदाधिकारियों की की लापरवाही चरम सीमा पर पहुंच गई है, विभाग की ओर से खराब पड़े चापाकल की मरम्मती भी नहीं हो रही है ,और ना ही नया चापाकल लगाया जा रहा है, जिससे लोगों के अंदर बहुत रोष व्याप्त है।।