दो दिवसीय जिला सम्मेलन की शुरुआत आज ,सभी तैयारी पूर्ण
तेघरा बेगूसराय राष्ट्रीय नाई महासभा बेगूसराय का 9 वा जिला सम्मेलन भुजंगी उषा इंटर महाविद्यालय साहेबपुर कमाल के प्रांगण में आज 30 मई सोमवार को विधिवत प्रारंभ होगी सम्मेलन से संबंधित सभी तैयारी पूर्ण कर ली गई है। उक्त बातों की जानकारी राष्ट्रीय नाई महासभा के बेगूसराय जिला अध्यक्ष प्रोफेसर रविंद्र कुमार पप्पू ने दी . उन्होंने बताया कि सम्मेलन स्थल का नामकरण जननायक कर्पूरी ठाकुर के नाम से किया गया है जबकि सम्मेलन के सभागार का नाम स्मृति शेष रामचंद्र
व संजय सभागार के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि प्रथम दिन के सम्मेलन मे सम्मेलन में भाग लेने वाले प्रतिनिधियों का रजिस्ट्रेशन, के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व विधान परिषद आजाद गांधी , प्रदेश अध्यक्ष कृष्णा ठाकुर, प्रदेश प्रवक्ता राजीव कुमार ठाकुर नंदवंशी एवं उपस्थित अतिथियों के द्वारा संयुक्त रूप से सम्मेलन का विधिवत उद्घाटन किया जाएगा जिस उद्घाटन सत्र में जिले के 18 प्रखंडों से आए हुए हजारों की संख्या में महासभा के कार्यकर्ता एवं सदस्य भाग लेंगे. उद्घाटन सत्र के बाद प्रतिनिधि शत्रु की शुरुआत होगी जिस क्षेत्र में 5 वर्षों का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किए जाएंगे. प्रतिवेदन पर प्रतिनिधियों का बहस एवं सुझाव के बाद सम्मेलन के निर्णायक मंडली एवं पर्यवेक्षकों द्वारा समीक्षा उपरांत प्रथम दिन के सम्मेलन का प्रथम सत्र संपन्न होगा। उन्होंने बताया कि 31 मई मंगलवार को दूसरे दिन सम्मेलन सत्र की शुरुआत सांगठनिक सत्र से होगी जिसमें संगठन का प्रारूप एवं स्वरूप तथा सांगठनिक विस्तार के बाद 5 वर्षों के लिए रणनीति एवं कार्य नीति के अलावे कार्य योजना का निर्माण की जाएगी. सम्मेलन के अंतिम चरण में सम्मेलन के लिए प्राप्त राशि के आय-व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुतीकरण के उपरांत आगत अतिथियों के सम्मान समारोह के अंत में समापन समारोह के साथ ही दो दिवसीय जिला सम्मेलन की सफलता के साथ ही राष्ट्रीय एवं राज्य नेतृत्व के साथ ही पर्यवेक्षको के द्वारा समापन की घोषणा की जाएगी