पत्रकार की नहीं लोकतंत्र की हत्या
नावकोठी (बेगूसराय) प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत पत्रकार संघ की बैठक आयोजित की गयी।इस बैठक की अध्यक्षता पत्रकार संघ के अनुमंडल उपाध्यक्ष मो सकील बेग ने की।इस बैठक में उपस्थित सभी पत्रकारों के द्वारा बखरी प्रखण्ड स्थित सांखू गांव निवासी और पत्रकार सुभाष कुमार की हत्या किए जाने पर सर्वसम्मति से निन्दा प्रस्ताव पारित किया गया।अनुमंडल पत्रकार संघ के पूर्व अध्यक्ष सुधांशु कुमार ने कहा कि पत्रकार की नहीं लोकतंत्र की हत्या की गयी है।हत्यारों के द्वारा सरकार और प्रशासन को चैलेन्ज किया गया है। सुशासन की सरकार में कब तक पत्रकारों की हत्या होती रहेगी।वरिष्ठ पत्रकार प्रो० हरेराम सिंह ने कहा कि पत्रकार की हत्या कायराना हरकत है और इससे पत्रकार डरने वाले नहीं।वहीं पत्रकार शंभु चौधरी ने युवक पत्रकार हत्या काण्ड की कड़ी भर्त्सना की।वहीं पूर्व पत्रकार और शिक्षक पीयूष कुमार ने कहा कि मृतक पत्रकार मेधावी और इमानदार थे।सच्चे मायने में देश के चौथे स्तम्भ थे।इसीकारण उनकी हत्या कर दी गयी।मौके पर पत्रकार नवीन कुमार मिश्रा, मृत्युंजय कुमार सिंह, गोविंद कुमार सिंह, जमील अहमद, बिनोद कुमार सहित अन्य मौजूद थे।