बेगूसराय में खनन अधिनियम के विरूद्ध मिट्टी कटाई जारी
नावकोठी (बेगूसराय) बिहार सरकार के द्वारा मिट्टी कटाई पर सख्त आदेश के बाबजूद धड़ल्ले से और प्रशासन के नाक के नीचे मिट्टी कटाई लगातार जारी है।
बूढ़ी गंडक नदी हो या निजी जमीन लगातार मिट्टी की कटाई जारी है।इससे आम जनता को यह फायदा हुआ कि जो मिट्टी एक टेलर 400 रूपए में मिलता था अब 800 रूपए में मिलता है वो भी रात में।नया मामला नावकोठी पंचायत का प्रकाश में आया है।
मनोज कुमार पिता अरविन्द सिंह वार्ड न० 1 नावकोठी निवासी ने थाना और अंचल कार्यालय नावकोठी में निजी भूमि के बगल में मिट्टी कटाई के संबंध में आवेदन देकर मिट्टी कटाई रोकने की गुहार लगाई है।
उन्होंने आवेदन में बताया है कि मेरे पैत्रिक भूमि पहसारा ,नावकोठी, चक्का के जोत की जमीन के बगल में मिट्टी काटकर बेचा जा रहा है।मिट्टी कटाई के बाद मेरे निजी जमीन जो उपजाऊ है घसने का डर बना रहेगा।इस खेत की चौहद्दी इस प्रकार है।उत्तर राजकुमार,दक्षिण गुलाब सिंह,पू० धनेश्वर सिंह और पश्चिम नीज है।
उपयुक्त भूमि में मेरे हिस्सेदार द्वारा मिट्टी कटाई किया जा रहा है जो खनन अधिनियम के विरूद्ध 15 फीट गड्ढा किया जा रहा है।उन्होंने अपना कुछ भी भूमि चौहद्दी दार की भूमि के सुरक्षा हेतु नहीं छोड़ा है।भविश्य में मेरा भी उपजाऊ भूमि वर्षा के दिनों में कटकर गिर जाएगा।उन्होंने आवेदन देकर तत्काल मिट्टी कटाई को रोकने की गुहार लगाई है।