*भागलपुर कजवलीचक में 3 मार्च की रात बम ब्लास्ट मामले में तीन डीएसपी ,4 इंस्पेक्टर और 5 एसएचओ से मांगी गई जांच रिपोर्ट*
*एसआईटी में शामिल अफसरों को दी गई थी अलग-अलग जिम्मेदारी*
रिपोर्ट:- भागलपुर, कजवलीचक में हुए बम ब्लास्ट मामले में सिटी एसपी ने एसआईटी के में शामिल 3 डीएसपी, चार इंस्ट्रक्टर और पांच एसएसओ से अब तक की गई जांच की रिपोर्ट मांगी है। पुलिस ने अब तक की अपनी जांच में पटाखा से बिस्पोर्ट की बात लाई है ।इस बिंदु पर सबूत भी जुटाए हैं और भागलपुर से लेकर कोलकाता तक के चैन को खंगाला गया है। हालांकि अभी मामले की जांच जारी है। जिसमें तीन डीएसपी, चार इंस्पेक्टर और पांच एसएचओ लगाए गए थे। एसआईटी में शामिल हर पुलिस पदाधिकारी को जांच में अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है । डीआईजी सुजीत कुमार ने कुल 47 बिंदुओं पर जांच सबूत इकट्ठा करने के निर्देश दिए हैं अपराध अनुसंधान विभाग की टीम भी पुलिस को जांच में सहयोग कर रही है। 3 मार्च की रात दिल दहला देने वाले बम ब्लास्ट में अब तक नवीन मंडल, आशीष गुप्ता को पुलिस ने गिरफ्तार किया था ।जबकि मोहम्मद आजाद ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था।