Type Here to Get Search Results !

BREAKING NEWS तेघड़ा के पकठौल नवविवाहित पत्नी संध्या कुमारी को शनिवार दिन के लगभग 2:30 बजे फंदे से झूलता देखा आनन फानन में फंदा उतार कर स्थानीय चिकित्सकों को बुलाकर दिखाया गया। चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

तेघड़ा के पकठौल नवविवाहित पत्नी संध्या कुमारी को शनिवार  दिन के लगभग 2:30 बजे फंदे से झूलता देखा आनन फानन में फंदा उतार कर स्थानीय चिकित्सकों को बुलाकर दिखाया गया। चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। 


तेघड़ा बेगुसराय

पकठौल पंचायत के वार्ड संख्या 2 में   एक नवविवाहिता ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन कर रही है। घटना के बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि पकठौल निवासी सिंटू कुमार पिता राम आशीष सहनी की 25 वर्षीय नवविवाहित पत्नी संध्या कुमारी को शनिवार  दिन के लगभग 2:30 बजे फंदे से झूलता देखा। आनन फानन में फंदा उतार कर स्थानीय चिकित्सकों को बुलाकर दिखाया गया। चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।  ग्रामीण ने बताया कि सिंटू पकठौल चौक पर मिठाई का दुकान खोले हुए है। शनिवार को भी वह दुकान पर ही था। घर पर पिता राम आशीष सहनी ऑपरेशन करवाने की वजह से दूसरे रूम में बेड रेस्ट पर थे ।इधर खुशबू फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। घटना की जानकारी मिलने पर लड़की पक्ष के लोग भी घटनास्थल पर पहुंचे।


मृतिका के भाई नवल सहनी ने बताया कि बहन के ससुराल वालों ने फोन किया की संध्या छत से गिर गई है जब हम लोग पहुंचे तो गले में फंदे का दाग देखा तो हम लोगों का होश उड़ गया उन्होंने बताया कि मेरी शादी 28 अप्रैल को होना था जिसके लिए वह मायके जाना चाहती थी। मृतिका का माईके वैशाली जिला है .मृतिका के पिता रामनंदन सहनी बाहर में मजदूरी करते हें । मौके पर पहुंची पुलिस एएसआई रामेश्वर प्रसाद ने घटना से संबंधित अनुसंधान एवं छानबीन करते हुए बताया कि जांच व पोस्टमार्टम के बाद  ही पूरे मामला को बताया जा सकता है। बताया जाता है कि मृतका का डेढ़ वर्ष की एक बच्ची है। लोगों को चिंता है कि दूधमुहें बच्ची का लालन पालन कैसे होगा।  घटना के बाद पूरे मोहल्ले में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।

मृतिका  की मां शांति देवी ने थाना में आवेदन देकर  बराबर दहेज की मांग एवं परिवार वाले द्वारा उत्पीड़न करने के साथ ही हत्या का आरोप लड़की के पति, सास ,ससुर, ननंद ,भैसूर सहित परिवार बालों पर लगाया है।

थाना अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि पुलिस घटना के मामले को गंभीरता से लिया है और पुलिस अनुसंधान में जुट गई है बहुत जल्द ही असलियत सामने आ जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.