वटसावित्री व्रत को लेकर बाजारों में भीड़
नावकोठी (बेगूसराय) प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत सुहागिन महिलाओं द्वारा की जाने वाली वटसावित्री व्रत को लेकर रविवार को विभिन्न बाजारों में रौनक देखी गई। विदित हो कि इस वर्ष उक्त व्रत सोमवार यानी 30 मई को है। कहा जाता है कि उक्त व्रत सुहागिन महिलाएं अपने सुहाग अर्थात पति के दीर्घायु होने की कामना के लिए करती हैं।
उक्त अवसर पर सुबह उठकर सुहागिन महिलाएं स्नान कर व्रत रखती हैं और गीत गाती महिलाओं की टोली के साथ माथे पर कलश लेकर बड़गद के वृक्ष तक जाती है और वहां बैठ कर फुलाया हुआ चना,फल, मिठाई सहित अन्य सामग्रियों से वटवृक्ष की पूजा अर्चना करती हैं फिर कच्चा धागा लेकर वृक्ष की परिक्रमा करती है तत्पश्चात् वटसावित्री व्रत कथा श्रवण कर फिर चढ़ाया हुआ प्रसाद का वितरण करती हैं। उक्त व्रत को लेकर प्रखंड क्षेत्र के पहसारा,नावकोठी और समसा स्थित बाजारों में महिलाओं की भीड़ देखी गयी।बाजारों से महिलाएं चना, आम लीची, पंखा, डाली, गुड्डा गुड़िया,पूजा सामग्री और नए - नए वस्त्र की खरीददारी की।