प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित
नावकोठी (बेगूसराय)
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नावकोठी में गर्भवती महिलाओं के प्रसवपूर्व स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन शनिवार को किया गया। इस जांच शिविर में 80 गर्भवती महिलाओं के प्रसवपूर्व जांच की गयी।इसके तहत गर्भवती महिलाओं की ऊंचाई,वजन,हेमोग्लोबीन,मूत्र, ब्लडप्रेशर, डायबिटीज, एचआईवी आदि की जांच की गयी।जांच शिविर के माध्यम से 3 एनीमिक तथा 02 सीवियर एनीमिक महिला पायी गयी। स्थास्थ्य प्रबंधक आशुतोष गांधी ने बताया कि सुरक्षित जच्चा बच्चा व सुरक्षित भविष्य के लिए यह जांच अति आवश्यक है।
इस अवस्था में गर्भवती महिलाओं को अपने भोजन में हरी पत्ती दार सब्जी,फल तथा संतुलित आहार शामिल करने की अपील की गयी।मौके पर डॉ नितिन कुमार, एसटीएस अजीत कुमार, एलटी अमृत कुमार,बीसीएम सुशील कुमार, एएनएम सीमा कुमारी,जीएनएम रविशंकर कुमार,शुभम कुमार,आशा बहु सहित अन्य चिकित्सा कर्मी मौजूद थे।