Type Here to Get Search Results !

अम्बा में बासंतिक नवरात्रा, चैती दुर्गा पूजा का आयोजन BREAKING NEWSकोई भी खबर भेजें 9534457880

अम्बा में बासंतिक नवरात्रा, चैती दुर्गा पूजा का आयोजन


 बासंतिक नवरात्रा, चैती दुर्गा पूजा को लेकर शुक्रवार को तेघड़ा प्रखंड क्षेत्र के चिल्हाय पंचायत अंतर्गत अम्बा स्थित दुर्गा मंदिर में भक्तों ने माता कालरात्रि की पूजा अर्चना की। मंदिर का पट खुलने से लेकर मंदिर परिसर में मां के प्रसाद चढ़ाने को लेकर आधा दर्जन मिठाईयों की दुकान लगी है। मंदिर परिसर में माला-फूल, नाश्ता, बच्चों के खिलौने समेत अन्य दुकान सजने से मंदिर परिसर गुलजार होने लगा है।

अम्बा स्थित दुर्गा मंदिर में कलश स्थापना के दिन से ही श्रद्धालु भक्तों के द्वारा रामायण का अध्यायी पाठ, दुर्गा सप्तशती की अध्यायी पाठ व सुबह-शाम भजनों से श्रद्धालु भक्त माता की पूजा अर्चना करते आ रहे हैं।

दुर्गा मंदिर परिसर अम्बा गांव में वर्षों से माता की पूजा होती आ रही है। मुख्य पुजारी एवम व्रती प्रभाकर सिंह ने बताया कि माता की कृपा है कि हर साल निर्विवाद रूप से माता पूजन स्वीकार करती आ रही है।पंडित पुरुषोत्तम झा के द्वारा पूजा का मंत्रोच्चारण काफी श्रद्धापूर्वक संपन्न कराया जाता है। बताते चलें कि श्री झा ही रामपुर के दुर्गा मंदिर के मुख्य पंडित हैं। नवरात्रा के नवमी के अवसर पर जागरण का कार्यक्रम पूजा समिति के द्वारा रखा गया है।

दशमी को माता के विसर्जन का कार्यक्रम शांतिपूर्वक किया जाएगा। पूजा समिति के अध्यक्ष नवीन सिंह,कोषाध्यक्ष कन्हैया कुमार सिंह एवम ग्रामीण सहयोगी अजय सिंह,रितेश सिंह,अमित कुमार सिंह,राहुल कुमार आदि पूजा को सफलतापूर्वक संपन्न कराने को लेकर मुस्तैद दिखे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.