शोशल ओडिट अनुराधा कुमारी |
बिहार सरकार के सचिव के आदेश पर पंचायतों में पहुँच कर सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं का किया निरीक्षण
तेघड़ा। (बेगूसराय)
मुख्यसचिव बिहार सरकार के निर्देश एवं जिला पदाधिकारी बेगूसराय के आदेश के आलोक में को तेघड़ा प्रखण्ड के पकठौल पंचायतों में क्षेत्रीय पदाधिकारियों ने निरीक्षण कर जमीनी स्तर पर सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं का हाल जाना । इस निरीक्षण के क्रम में गरीमा सिंह पकठौल पंचायत के वाडँ 2 सदस्य लक्ष्मी देवी वाडँ पति किसुनदेव चौरसिया के देखरेख में निरीक्षण किया गया वाडँ दो का निरीक्षण ने किया ।साथ ही।
इन अधिकारियों ने पंचायतो में सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं में हर घर नल का जल की स्थिति, हरेक घर तक पक्कीकरण ,गली नली ,,प्राथमिक विद्यालय, मध्यमिकविद्यालय, एवं उच्चतर मध्यविद्यालय ,पंचायत में स्वास्थ्य सेवाओं ,आंगनबाड़ी की स्थिति, मनरेगा,प्रधान मंत्री आवास योजना की व्यवस्था की स्थिति को जाना
। इस दौरान पंचायत में लोगों ने बताया की नल जल से पानी नमकीन निकलता है किसी के घर में नल कनेक्शन तो मिला मगर पानी नहीं मिला पानी में कचरा भी जो पीने योग्य नही है कई जगह नल का टोटी टूटा हुआ है।तीनो पदाधिकारियों ने अन्य सभी योजनाओं को अपने जांच में कुल मिलाकर सही नहीं पाया गया।