तेघरा पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाकर सैकड़ों लीटर अर्ध निर्मित शराब को विनष्ट किया।
तेघरा ,बेगूसराय
ताड़ी के आड़ में मिलावटी शराब व शराब के खेल को प्रभावी रूप से लगाम लगाने एवं पूर्ण रूप से बंद करने को लेकर तेघरा अनुमंडलीय पुलिस प्रशासन द्वारा शराब कारोबारियों के विरुद्ध लगातार छापेमारी कर उन्हें सबक सिखाने का सिलसिला लगातार जारी है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओमप्रकाश के निर्देश में शराब विरोधी दास्ता (LTF) एंटी लिकर टास्क फोर्स का नेतृत्व करते हुए तेघड़ा थाना के एएसआई राजकुमार के नेतृत्व में तेघरा प्रखंड के पिपरा दोदराज पंचायत अंतर्गत नोनपुर गांव जो नशा का हब बना हुआ है उक्त ग्राम के मक्का, के खेतों से अलग-अलग कई जगहों पर दर्जनों गैलनों में महुआ एवं मीठा शराब के लिए तैयारी किए जा रहे अर्ध निर्मित शराब एवं भट्टी को भी विनष्ट किया गया। इस अभियान से शराब एवं ताड़ी की आड़ में मिलावटी ताड़ी व शराब के धंधे बाजों के साथ ही नशेड़ीओं में हड़कंप मच गया है। टास्क फोर्स के नेतृत्व कर रहे एएसआई राजकुमार, ने बताया कि नशे के खिलाफ पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चलाकर नशीली चीज को विनष्ट करते आ रही है इस धंधे से जुड़े लोगों को पुलिस जल्दी अपनी गिरफ्त में लेकर कार्रवाई करेगी। ज्ञात हो कि महीनों से नोनपुर, पिपरा एवं फर्दी गांव के खेतों से सैकड़ों लीटर अर्ध निर्मित शराब लगातार भी नष्ट किए जा रहे हैं लेकिन धंधेबाज द्वारा पुलिस प्रशासन के साथ आंख मिचौली का खेल खेलते चली आ रही है। मौके पर चौकीदार संजीव पासवान, लालो पासवान , शत्रुघ्न पासवान एवं विष्णुदेव तांती बाल्मीकि पासवान के अलावे तेघड़ा थाना के पुलिस बल मौजूद थे।