पंचम व अष्टम वर्ग का वार्षिक मूल्यांकन आज से आरंभ
भगवानपुर से विजय भारती की रिपोर्ट
भगवानपुर (बेगूसराय) प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न प्राथमिक तथा मध्य विद्यालयों में सोमवार से पंचम तथा अष्टम वर्ग का वार्षिक मूल्यांकन आरंभ हो गया है। उक्त अवसर पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय अतरूआ के सहायक शिक्षक सुमित कुमार भारती तथा प्रधानाध्यापक विश्वनाथ साह ने बताया कि पंचम व अष्टम का वार्षिक मूल्यांकन आज से आरंभ हो गया है। उक्त वार्षिक मूल्यांकन में शामिल छात्र छात्राओं में उत्साह देखा गया। आज़ वार्षिक मूल्यांकन में पंचम वर्ग से कूल 42 तथा अष्टम वर्ग से कूल 36 प्रतिभागी शामिल हुए। मूल्यांकन दो पालियों में आयोजित की गई प्रथम पाली पूर्वाह्न दस बजे से बाहर बजे तक तथा दूसरी पाली एक बजे अपराह्न से तीन बजे अपराह्न तक संचालित किए गए। प्रथम पाली में भाषा अंतर्गत हिन्दी तथा द्वितीय पाली में अंग्रेजी की परीक्षा ली गई।कांपी की जांच संकूल स्तर पर दिनांक 14मार्च 22से 17 मार्च 22के बीच पूर्ण करना निर्धारित है, जिसमें प्रत्येक 80 प्रतिभागियों पर एक मूल्यांकन कर्ता प्रतिनियुक्त होंगे। वहीं दिनांक 30मार्च 22को राज्य के सभी प्रारंभिक विद्यालयों में शिक्षक अभिभावक बैठक आहूत कर कक्षा पांच से आठ के छात्र छात्राओं के बीच प्रगति पत्रक का वितरण किया जाएगा।ग्रेड ई लाने वाले छात्र छात्राओं के लिए दिनांक एक अप्रैल 22से विशेष कक्षा का संचालन किया जायेगा। उक्त अवसर पर विरदेव कुमार,तहशीन अंजूम, रानी कुमारी , ललिता कुमारी, नूतन कुमारी, भारती सिंह, रेणु कुमारी,निलम देवी आदि विद्यालय के शिक्षक उपस्थित थे।