Type Here to Get Search Results !

BREAKING NEWS अखिल भारतीय मेहतर समाज संगठन के द्वारा यारपुर पटना मे बैठक‌ हुआ संपन्न।

 अखिल भारतीय मेहतर समाज संगठन के द्वारा यारपुर पटना मे बैठक‌ हुआ संपन्न।



अखिल भारतीय मेहतर समाज संगठन के द्वारा पटना के यारपुर मे वरिष्ठ समाजसेवी श्री वार्मा कुमार जी के निवास स्थान पर बैठक आयोजित किया गया था बैठक कि अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी श्री वर्मा कुमार जी ने किया  बैठक का संचालन अखिल भारतीय मेहतर समाज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री मुन्ना कुमार राउत ने किया। 


पूर्व मे 27 फरवरी दिन रविवार को लव-कुश टावर पटना मे समाजिक विचारगोष्ठी का आहूति किया था जिसमे समाजिक पांच एजेंडों पर चर्चा किया गया था जिसमें प्रमुख दो एजेंडा रहा था वो दो एजेंडा में एक झारू सम्मेलन और दूसरा प्रतिनिधित्व समाजिक न्याय के लिए धरने को लेकर सहमति बनी थी। 


अखिल भारतीय मेहतर समाज संगठन के संस्थापक दिलीप राउत जी‌ ने विचार रखा गया था कि दोनों आयोजित कार्यक्रम कि अध्यक्षता श्री वर्मा कुमार जी के द्वारा हो बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने सर्वसहमति से उनके रखें गए विचारों को पास किया और दोनों आयोजित कार्यक्रम झाडू सम्मेलन एवं धरना का अध्यक्षता वर्मा कुमार जी के द्वारा किए जाने का निर्णय लिया गया। जिसमें मेहतर समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री वर्मा कुमार जी के निवास स्थान पर दूसरी बैठक का आयोजन किया जाना था, बैठक में उपस्थित रहे सभी मेहतर समाज के गणमान्य समाजसेवी एवं युवा साथीगण रहें, सफाई कर्मी एवं स्लम क्षेत्रों कि समस्या को लेकर झारू सम्मेलन एवं धरना के लिए निम्नलिखित बातों पर गहण चर्चा किये। जिसमे सर्वसम्मति से अगामी 27 मार्च सुबह 10 से शाम 4 बजे तक पटना के गर्दनीबाग धरना स्थल पर धरना-प्रदर्शन किया जाना तय किया गया है



बैठक का धन्यवाद ज्ञापन प्रदेश महासचिव संजय कुमार गांधी जी किया। जिसमें उपस्थित संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा राम जी, प्रदेश अध्यक्ष मुन्ना कुमार राउत, वरिष्ठ समाजसेवी विष्णु देव जी, राज कुमार पुर्वे जी, पंचायत के मुखिया अर्जुन प्रसाद प्रियदर्शी जी, प्यारे लाल जी, संजय चन्दा जी, सुजीत कुमार, सुरेश कुमार, जिला उपाध्यक्ष प्रिंस कुमार, संतोष कुमार, एवं भाङी संख्या मे स्थानीय लोग उपस्थित रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.