Type Here to Get Search Results !

BREAKING NEWS एक्साइज विभाग पर हमला करनेवाले पर प्राथमिकी दर्ज संजीव कुमार यादव, रेणु देवी, हर्षवर्धन कुमार, राजा कुमार सहित अन्य 50 पर मामला राहुल कुमार एस आई उत्पाद विभाग ने कांड अंकित करवाया है।

 शराब बरामदगी के दौरान एक्साइज विभाग पर हमला,कई घायल


नावकोठी (बेगूसराय)

थाना क्षेत्र अन्तर्गत पहसारा पूर्वी पंचायत के सरपंच संजीव कुमार यादव घर के पीछे शराब बरामदगी के मामले को लेकर ग्रामीणों ने एक्साइज विभाग के टीम पर किया पथराव,गाडी छतिग्रस्त।विदित हो कि शनिवार रात्रि एक्साइज विभाग की टीम के द्वारा पहसारा पूर्वी सरपंच संजीब यादव के घर पर शराब  छापेमारी के लिए आई थी।


शराब बरामदगी के बाद सरपंच के पुत्र हर्षवर्धन को गिरफ्तार कर ले जाने लगी। इसकी सूचना ग्रामीणों को लगी तो ग्रामीणों ने एक्साइज विभाग की टीम पर पथराव किया एवं उनके गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया।यह घटना भूईधारा के समीप एक्साइज विभाग के टीम को रोककर टीम के सदस्यों के साथ दुर्व्यवहार किया गया और गाड़ी में तोड़फोड़ के साथ मारपीट किया।इस दौरान चालक अविलाश कुमार जख्मी हो गए। उत्तेजित ग्रामीणों ने  हर्षवर्धन को छुरा कर ले गया एवं पुलिस कर्मियों को बंधक बना लिया। इसकी सूचना पाकर एसपी योगेंद्र कुमार ने बखरी डीएसपी चंदन कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर घटनास्थल की ओर भेजा। गांव में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए बेगूसराय से भी चार वाहनों में पुलिस को घटनास्थल की ओर भेजा। घटनास्थल पर पाँच थानों की पुलिस मौजूद थी।जनता की मांग पर  क्षेत्र के विधायक सूर्यकांत  पासवान पहुंच कर लोगों को समझाया बुझाया तब जाकर लोगों का गुस्सा शांत हुआ ।

उक्त घटना के बाबत  सरपंच संजीव यादव ने कहा कि उन्हें पहले ही आशंका थी कि उन्हें फंसाने का प्रयास किया जा सकता है। इस संबंध में उन्होंने डीआईजी से भी शिकायत किया था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सरपंच संजीव कुमार यादव शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाए हुए हैं।  शराब कारोबारियों को इससे काफी नुकसान उठाना पड़ा है।समाचार लिखे जाने तक एक्साइज विभाग के द्वारा नावकोठी थाना में मामला दर्ज कराने की प्रकिया चल रही थी। घटनास्थल पर नावकोठी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी निरंजन कुमार,थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार,एस आई अनिल कुमार मिश्रा  सहित पुलिस बल के जवान मौजूद थे।घटना के समय घटनास्थल पुलिस छावनी में तब्दील था।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.