नवविवाहिता का फसरी लगा शव बरामद
लड़की के पिता ने लड़का पक्ष पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप
भगवानपुर (बेगूसराय) तेयाय ओपी क्षेत्र के लखनपुर पंचायत स्थित वार्ड संख्या एक में नवविवाहिता की दहेज के लिए हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है। उक्त बाबत मृत नवविवाहिता के पिता बछबाडा़ थाना क्षेत्र के बछबाडा़ गांव निवासी कारीलाल साह ने तेयाय ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराई है जिसमें उन्होंने कहा है कि मैं अपनी बेटी प्रियंका का विवाह 10 मार्च 2020 को तेयाय ओपी क्षेत्र के लखनपुर पंचायत स्थित वार्ड संख्या एक निवासी सोनू कुमार पिता स्वर्गीय रामू साह के साथ हिन्दू रीति रिवाज के साथ किया था। शादी के बाद वैवाहिक जीवन शांतिपूर्ण तरीके से व्यतीत हो रहा था,इसी बीच मृतिका के पति सोनू ने मोटरसाइकिल दहेज में देने की मांग की। मोटरसाइकिल नहीं देने के कारण ससुराल पक्ष के लोग उसकी हत्या कर शव को दरवाजे पर छोड़ कर फरार हो गया। उन्होंने उक्त मामले में प्रियंका के पति सोनू कुमार,सास शैल देवी,ननद गुड़िया देवी तथा गोतनी को नाम जद अभियुक्त बनाया है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई इससे आक्रोशित होकर नवविवाहिता ने फसरी लगा ली। ग्रामीणों ने कमरे का दरवाजा तोड़ कर उसे निकाला । और मृत देख परिजन फरार हो गए।तेयाय ओपी प्रभारी राजेश कुमार ठाकुर के नेतृत्व में अन्य पुलिस बल शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण हेतू सदर अस्पताल भेज दिया। तथा मामले को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही।