Type Here to Get Search Results !

यूक्रेन में फसे एमबीबीएस के छात्र निर्भय हुए वतन वापस, प्रखंड क्षेत्र के छाई खुशी BREAKING NEWS

 *यूक्रेन में फसे एमबीबीएस के छात्र निर्भय हुए वतन वापस, प्रखंड क्षेत्र के छाई खुशी


यूक्रेन में फसे निर्भय कुमार अनुज   के अपने  वतन वापसी से गांव के लोगों ने ली राहत की सांस, सभी ने पीएम मोदी के प्रति जताया आभार

भगवानपुर से विजय भारती की रिपोर्ट


 भगवानपुर (बेगूसराय) थाना क्षेत्र   के  मानोपुर गांव निवासी डॉ. अशोक कुमार के 25 वर्षीय पुत्र निर्भय कुमार अनुज के यूक्रेन से शुक्रवार की देर रात लगभग भारत सरकार की गाड़ी से दो बजे अपने घर पहुँचने पर गांव के लोगों ने राहत महसूस की है वहीं प्रतीक्षा में नैन पावरे हो रहे आंखों में ख़ुशी के आंसू छलक पड़े । शनिवार  की सुबह अपने गांव के लाल को एक झलक देखने के लिए  उनके आवास पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई ।  निर्भय के वतन वापसी की सूचना से मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार ,स्थानीय मुखिया  पूजा  देवी , उप मुखिया नीरज कुमार,  सरपंच प्रतिनिधि शंकर शर्मा सहित अन्य ग्रामीण निर्भय से मिलकर उसे बुके व माला देकर स्वागत किया  । अपनी आपबीती बताते हुए निर्भय कुमार अनुज ने कहा कि  मैं यूक्रेन की राजधानी कीव में था  वहाँ से चार घंटे की सफर ट्रेन से तय की इस  बीच  बमबारी की घटना  देख दिल  दहल जाता था । भय के साये में ही रोमानिया बोडर क्रॉस कर  भारत का एयर फ्लाइट से पटना पहुँचे , वहाँ से भारत सरकार की गाड़ी से घर पहुँचा ।  इसके लिए भारत के प्रधान मंत्री  नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए निर्भय ने आगे बताया कि मैं  बोगो मलेक्स  नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी  में पढ़ता था मेरा सेंशन 2017  से 2023  था  पूरी कोर्स करने में 1 वर्ष बचा हुआ था कि बीच मे ही  व्यवधान हों गई   ।  निर्भय के माता पिता  ने अपने पुत्र को अपने पास  पाकर अपने आपको  रोक नही पाए और उसके आखों से आंसू छलक आये। स्थानीय मुखिया पूजा देवी,उप मुखिया नीरज कुमार, सरपंच प्रतिनिधि शंकर शर्मा सहित अन्य ग्रामीणों ने भारत सरकार के पहल को भूरि भूरि सराहना की और इस अच्छे कार्य के लिए देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया ।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.