स्वघोषित आरटीआई कार्यकर्ता गिरफ्तार
सरकारी राशि गबन व सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप
भगवानपुर से विजय भारती की रिपोर्ट
भगवानपुर (बेगूसराय) प्रखंड क्षेत्र में आरटीआई कार्यकर्ता के रूप में चर्चित तेयाय ओपी क्षेत्र के चुरामनचक गांव निवासी मोहम्मद सुलेमान का पुत्र मोहम्मद असरफ को तेयाय ओपी प्रभारी राजेश कुमार ठाकुर तथा भगवानपुर थाना प्रभारी मनीष कुमार सिंह व तेयाय ओपी के ए एस आर मनोहर पासवान आदि मिलकर वृहस्पतिवार की दोपहर अतरुआ तेघड़ा पथ पर उस समय गिरफ्तार किया जब वह तेघड़ा बाजार की ओर जा रहा था। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहम्मद असरफ पिता मुहम्मद सुलेमान पर प्रखंड क्षेत्र में इन्दिरा आवास का लाभ दिलाने के नाम पर आरटीआई कार्यकर्ता का धौंस जमा कर लोगों से अवैध रूप से रूपए ऐंठने , प्रखंड कर्मी को धोखा देकर अपने पत्नी अफसाना के नाम से दोबारा इन्दिरा आवास योजना का लाभ लेने व सरकारी राशि का गबन करने तथा सरकारी कर्मी को धमकीं देने अर्थात सरकारी कार्य में बाधा डालने सहित कई अन्य आरोप है। विदित हो कि उक्त बाबत प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बुधवार को मोहम्मद असरफ तथा उसकी पत्नी अफसाना पर तेयाय ओपी में एक लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराया है। उक्त आवेदन के आलोक में तेयाय ओपी प्रभारी राजेश कुमार ठाकुर ने थाना कांड संख्या 43/22दर्ज कर गिरफ्तारी की कार्रवाई की है।