ताड़ी के रोजगार से जुड़े परिवारों का सर्वे हेतु सर्वेक्षण दल का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न।
अशोक कुमार ठाकुर,तेघरा बेगूसराय,
तेघरा प्रखंड मुख्यालय के अटल कलाम भवन के सभागार में ताड़ी के रोजगार से जुड़े परिवारों का सर्वेक्षण हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीण एवं नगर क्षेत्रों के लिए चिन्हित सर्वेक्षण दल के प्रशिक्षण रूप में जीविका मित्र,विकास मित्र, ग्रामीण चौकीदार, आंगनवाड़ी सेविका एवं शहरी जीविकोपार्जन मिशन के सदस्यों ने प्रतिभागी के रूप में भाग लिया। प्रशिक्षण सत्र के शुभारंभ में प्रखंड जीविका परियोजना प्रबंधक चंदन कुमार ने बताया कि समाज को नशा मुक्त बनाने को लेकर सरकार ने मद्य निषेध कानून को लागू किया है. ताड़ी के उत्पादन एवं देसी शराब के धंधे से जुड़े आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को रोजगार उपलब्ध करवाना भी सरकार की प्राथमिकता है।ऐसी परिवार को जीविकोपार्जन में सहयोग प्रदान करने के लिए नीरा परियोजना के साथ ही अन्य कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने की तैयारी चल रही है।इसको लेकर प्रखंड के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में सर्वेक्षण किया जाना है।ताकि सर्वेक्षण में चिन्हित आर्थिक रूप से कमजोर ताड़ी उत्पादक एवं देसी शराब के व्यवसाय से जुड़े परिवारों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं में आच्छादित कर स्वाबलंबन बनाया जा सके। उन्होंने बताया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी को प्रखंड स्तर पर नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. 15 फरवरी तक सर्वेक्षण का कार्य संपन्न कर लिया जाएगा।
प्रशिक्षक के रूप में एरिया कोऑर्डिनेटर अमित कुमार एवं विनोद कुमार के साथ ही सहयोगी प्रशिक्षक के रूप में प्रगति कुमारी एवं बब्बन कुमार के द्वारा सर्वेक्षणों से जुड़े विभिन्न आयामों पर प्रशिक्षण दिया गया।