डॉ अम्बेडकर पुस्कालय संचालित की जायेगी ।
डॉ अम्बेडकर पुस्कालय सह भवन के प्रांगण में झंडोत्तोलन के समय उपस्थित सरकारी पदाधिकारी के रूप अपर समाहर्त्ता महोदय ने पुस्कालय और भवन के स्थिति के बारे में पुस्कालय एवं भवन प्रबन्ध समिति के पदाधिकारियों से जानकारी प्राप्त कर दिनांक 3/2/22 को 3बजे अपने कार्यालय में एक शिष्यमण्डल को मिलने का समय दिया,उसी आलोक में आज पुस्कालय सह भवन प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्री उपेन्द्र कुमार पासवान के नेतृत्व एक शिष्यमण्डल नियत समय पर अपर समाहर्त्ता महोदय मिला।शिष्यमण्डल में कमलदेव पासवान,विपिन पासवान,अनिल भारती, सुजीत कुमार और शुशांत राज थे,डॉ अम्बेडकर पुस्कालय को शीघ्र संचालित करने और भवन का जिर्णोउधार की दिशा में शिष्यमण्डल के साथ सकारात्मक बात-चीत हुई ।अपर समाहर्त्ता महोदय द्वारा एक सप्ताह में पुस्कालय और भवन की स्टीमेट नक्शा के साथ समर्पित करने की सुझाब दी गयी ताकि यथाशीघ्र डॉ अम्बेडकर पुस्कालय को संचालित किया जा सके एवं भवन का जिर्णोउधार हो सके ।