शहीद जगदेव प्रसाद की जन्मशताब्दी समारोह में भारत रत्न की मांग
नावकोठी (बेगूसराय नावकोठी प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत हसनपुर बागर में शोषित समाज दल के बैनर तले भारत लेलिन शहीद जगदेव प्रसाद का 100 वीं जन्मशताब्दी समारोह सावन कुमार की अध्यक्षता में मनाया गया। यह समारोह दो गज की दूरी और मास्क है जरूरी का पालन करते हुए मनाया गया। इस अवसर पर शहीद जगदेव प्रसाद के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया। शोषित समाज दल के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने जगदेव बाबू के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा जगदेव बाबू ने कहा था कि पहली पीढ़ी मारे जाएंगे, दूसरी पीढ़ी जेल जाएंगे और तीसरी पीढ़ी राज करेंगे। उन्होंने शोषित समाज दल का स्थापना कर पूरे बिहार में आंदोलन खड़ा किया। उनके विचारधारा को लेकर आज भी संघर्ष जारी है। इस अवसर पर शोषित समाज दल के प्रखंड अध्यक्ष बखरी संजय पासवान, सद्दाम, मोहम्मद चांद, फिरोज, जय जय राम चौधरी, मोहम्मद तनवीर आदि ने जगदेव बाबू के विचारधारा को फैलाने का संकल्प लिया।इस सभा के दौरान उपस्थित सभी सदस्यों ने एक स्वर में शहीद जगदेव प्रसाद को भारत रत्न देने की मांग की। इस अवसर पर शोषित समाज दल के सदस्य तथा ग्रामीण मौजूद थे।