300 संदिग्ध व्यक्तियों का कोरोना जाँच,एक भी पाज़िटिव नहीं।
नावकोठी (बेगूसराय)
नावकोठी में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कोरोना जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 300 संदिग्ध व्यक्तियों के कोरोना जांच के लिए सैम्पल लैबटेक्नीशियन के द्वारा लिया गया। स्वास्थ्य प्रबंधक आशुतोष गांधी ने बताया कि आज 300 संदिग्ध व्यक्तियों की जांच एंटीजन के माध्यम से की गयी।जिसमें सभी का जांच रिपोर्ट निगेटिव पाया गया है। ग्रामीण इलाकों में कोरोना के थर्ड वेभ का रफ्तार कम गया है,लेकिन खतरा अभी टला नहीं है। इससे बचाव के लिए समय पर जांच कराने और मास्क पहने की अपील की। मौके पर बीएम केयर आशीष कुमार बीसीएम सुशील कुमार, बीएमसी यूनिसेफ से गोपाल शर्मा, एलटी सुधीर पाठक, अजीत कुमार, सुशील कुमार, शुभम कुमार, बीएमईए दिनेश कुमार, सुजाता कुमारी आदि उपस्थित थे।