Type Here to Get Search Results !

BREAKING NEWS पंचायत समिति की बैठक आयोजित

 पंचायत समिति की बैठक आयोजित

भगवानपुर (बेगूसराय) प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित पंचायत समिति भवन के सभागार में  पंचायत समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख इन्द्रजीत कुमार की अध्यक्षता में हुई जिसमें विशेष रूप से विभिन्न पंचायतों में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों व पंचायत सचिव को पूर्व के जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रभार नहीं देने, आंगनबाड़ी केंद्र में व्याप्त अनियमितता, विद्यालय में चारदीवारी सहित संसाधनों की कमी, प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र में डाक्टरों पदस्थापना सहित अन्य मुद्दा छाया रहा। बैठक शुरू होते ही काजीरसलपुर पंचायत के मुखिया प्रणव भारती ने कहा कि काजीरसलपुर पंचायत के वार्ड संख्या 6,7,8,9 में अभी तक आंगनबाड़ी केंद्र नहीं संचालित नहीं हो रहा है वहीं तकिया के मुखिया तकिया पंचायत के वार्ड संख्या 7,8 में तो वहीं लखनपुर के मुखिया अपने पंचायत के वार्ड संख्या 7तथा 15 में आंगनबाड़ी नहीं संचालित होने का मुद्दा उठाया ज़बाब में संबंधित पदाधिकारी ने कहा कि प्रखंड में 213 वार्ड हैं लेकिन प्रखंड में मात्र 190 आंगनबाड़ी केंद्र ही स्वीकृत है, फिर श्री भारती ने कहा कि मेरे पंचायत के वार्ड संख्या 6में उक्त केंद्र स्वीकृत है फिर भी केन्द्र संचालित नहीं हो रहा है। बैठक में उपस्थित मेहदौली के मुखिया शिवशंकर महतो, चंदौर के मुखिया अनिल कुमार सिंह,काजीरसलपुर के मुखिया प्रणव भारती पंसस यशकुमार पंसस लालबाबु पासवान, संजात के मुखिया पुनम देवी सहित अन्य मुखिया ने अपने अपने पंचायत में स्थित साधनहीन विद्यालय का मुद्दा उठाया किसी ने विद्यालय में चारदीवारी तो किसी ने छात्रों के अनुकूल शिक्षक की कमी तो किसी ने विद्यालय में समुचित शौचालय नहीं रहने तो किसी ने विद्यालय में भवन सहित अन्य संसाधनों की कमी का मुद्दा उठाया जिसका निराकरण करने का आश्वासन संबंधित पदाधिकारी के द्वारा दिया गया। पंसस यशकुमार के द्वारा जन्म प्रमाणपत्र बनाने के लिए संबंधित कर्मी द्वारा 500 रुपए लिए जाने का भी आरोप लगाया गया जिसके जवाब में सांख्यिकी पदाधिकारी जितेंद्र कुमार ने कहा कि यह अबैध है इसके लिए अधिकतम दस रुपए शुल्क निर्धारित है, शिकायत मिलने पर कार्रवाई होगी।सदन में उपस्थित मेहदौली के मुखिया शिवशंकर महतो,पंसस हरिऊंम, पंसस यशकुमार, मुखिया सोनु तांती, मुखिया प्रणव भारती ने अपने अपने पंचायत में स्वास्थ्य उपकेंद्र की स्थापना तथा उसमें डाक्टर व नर्स को पदस्थापित करने की मांग की अनिल कुमार सिंह ने प्रखंड में प्रयाप्त मात्रा में धान की खरीदारी नहीं होने की बात कही वहीं बीसीओ ने कहा कि प्रखंड में कम मात्रा ही निर्धारित किया गया था। पंसस आनंदकांत चौरसिया ने नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को पदाधिकारी के द्वारा समुचित सम्मान नहीं दिये जाने का मुद्दा उठाया जिसके जवाब में विधायक सुरेंद्र मेहता ने कहा कि यह कदापि बर्दाश्त नहीं किया जायेगा, जनप्रतिनिधि तथा पदाधिकारी के बीच अच्छा संबंध विकास के लिए आवश्यक है। बैठक में स्थानीय विधायक सुरेंद्र मेहता, क्षेत्र संख्या चार तथा पांच के ज़िला पार्षद क्रमशः प्रकाशी पासवान व दिनेश चौरसिया, उपप्रमुख पंकज कुमार यादव,बी पी आर ओ नितिश कुमार, मुखिया मुन्ना सहनी, सरस्वती देवी सहित प्रखंड क्षेत्र के अन्य  सभी मुखिया, पंसस सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में लघु सिंचाई विभाग के जुनियर इंजीनियर, बिजली विभाग के जेई ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, कृषि पदाधिकारी संजय कुमार, पशुपालन विभाग के डाक्टर ललन कुमार, थानाध्यक्ष मनिष कुमार सिंह,बीपीएम जीविका प्रमोद कुमार के अनुपस्थिति देखे गए।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.