सामने से आ रही ट्रक ने उसे चकमा दे दी, चालक के संतुलन खोने से अल्टो गहरी खाई में गिरी, पिता पुत्र की हुई मौत
भगवानपुर (बेगूसराय) शुक्रवार को थाना क्षेत्र के ताजपुर गांव स्थित दो बटिया के पास अल्टो के चालक के नियंत्रित खोने से कार गहरे खाई में जा जिससे दो लोगों की मौत का समाचार प्रकाश में आया है।
मिली जानकारी के अनुसार बीती मध्यरात्रि लगभग साढ़े ग्यारह बजे बसही गांव से अपने किसी रिश्तेदार के घर शादी समारोह में शामिल होकर अपने अल्टो कार जिसका नम्बर डब्ल्यू बी 02वाय 5399 है से वीरपुर स्थित अपने घर जा रहे 35 वर्षीय राजेश सहनी जैसे ही थाना क्षेत्र के ताजपुर स्थित दुबटिया के पास से गुजर रहे थे तभी सामने से आ रही ट्रक ने उसे चकमा दे दी, चकमा खाकर अल्टो अनियंत्रित हो सड़क किनारे पानी से भरे लगभग बीस पच्चीस फीट खाई में जा गिरी।कार में सवार तीन लोगों में एक व्यक्ति कार से निकलने में सफल रहे और वे घटना स्थल के पास स्थित होटल में सो रहे लोगों को उठाया जिसने भगवानपुर थाना को सूचित किया।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मनीष कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर स्थानीय लोगों के सहयोग से कार में फंसे पिता पुत्र को निकाला तथा नाजुक स्थिति को देखते हुए ईलाज के लिए तत्क्षण बेगूसराय भेज दिया, मिली जानकारी के अनुसार ईलाज के दौरान ही दोनों की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान वीरपुर पूर्वी पंचायत स्थित वार्ड संख्या ग्यारह निवासी राजेश सहनी व उसका पांच वर्षीय पुत्र अंकुश कुमार रुप में हुई है।