सात सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड वार्ड सदस्य पंच संघ का धरना
भगवानपुर (बेगूसराय) विभिन्न मांगों को लेकर प्रखंड वार्ड सदस्य पंच संघ के वेनर तले उक्त संघ के संस्थापक योगाचार्य गुड़ाकेश कुमार के नेतृत्व में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के वार्ड व पंच ने प्रखंड कार्यालय के सामने शुक्रवार को एक दिवसीय धरना दिया। उक्त धरना में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए योगाचार्य गुड़ाकेश कुमार ने कहा कि सरकार से हमारी मांगों में पहली मांग वार्ड विकास की राशि को पंचायत के बदले सीधे वार्ड क्रियान्वयन प्रबन्धन समिति के खाते में भेजना, दूसरी मांग सात निश्चय के अतिरिक्त वार्ड विकास मद में प्रति वर्ष पांच लाख रुपए सरकार द्वारा दिये जाने, बिहार के सभी वार्ड सदस्यों व पंच सदस्यों के कार्यकाल के समय प्रतिमाह दस हजार रुपए वेतन तथा कार्यकाल के उपरांत आजीवन पांच हजार रुपए प्रतिमाह देने, वार्ड सदस्यों व पंचों की स्वाभाविक मृत्यु व गम्भीर बिमारी से हुई मौत में भी दस लाख रुपए का बीमा देने, ऊंचे सदन के सदस्यों की तरह पंचायत प्रतिनिधियों की भी किसी प्रकार का केस होने पर तुरंत गिरफ्तारी के बदले किसी वरीय पुलिस पदाधिकारी से जांच कराने सहित अन्य मांगों को लेकर धरना पर बैठे हैं। उक्त अवसर पर पंचायत प्रतिनिधियों में अंकज कुमार, हरिशंकर चौधरी, पिंकी देवी, मुन्ना साह, वरुण पासवान, उमाकांत पोद्दार, कृष्ण भगवान महतो,सुधा कुमारी,संघ के प्रखंड अध्यक्ष ओमप्रकाश, रामविलास तांती, रामचरित सहनी, विनोद सहनी,अमित कुमार सहित दर्जनों सदस्य उपस्थित थे।