दाखिल खारिज में धांधली को लेकर प्रखंड कार्यालय के मुख्य द्वार पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल
भगवानपुर (बेगूसराय) अंचल कार्यालय के द्वारा इन दिनों गलत दाखिल खारिज का मामला तूल पकड़ता जा रहा है जहां जमीन क्रेता को विक्रेता बना कर दाखिल खारिज कर देने का मामला प्रकाश में आया है उक्त बाबत अंचल क्षेत्र के संजात निवासी सह पूर्व उपमुखिया पंकज कुमार साह पिता अशोक साह ने अंचलाधिकारी भगवानपुर को आवेदन देकर बताया था की 6 अगस्त 2021 को कृष्ण कुमार झा पिता स्वर्गीय रामबचन झा से 4 कट्टा जमीन केवाला लिया जिसका मोटेशन हेतू ओन लाइन आवेदन किया, जिसमें केवाला का स्केन कर दस्तावेज लगाया गया बाद में सी आई हरेराम कुँवर को फोटो कापी भी दिया, उसके 5 महीने बाद बिना जांच पड़ताल के ही गलत तरीके से मोटेशन कर डिस्पोजल आफ कर दिया गया, बावजूद मोटेशन रशीद नहीं कटने के कारण वे अंचल कार्यालय का चक्कर लगाते लगाते मानसिक तथा आर्थिक रूप से परेशान हो गए है। वही पंकज कुमार साह ने बताया कि अंचल कार्यालय में कोई कर्मी या पदाधिकारी मिलते ही नहीं हैं, उन्होंने कहा कि अंचलाधिकारी भी अपने कक्ष में नहीं बैठते हैं, वही महीनों बाद अंचलाधिकारी एक दिन आर टी पी एस काउंटर पर नजर आई तो मैंने जब उनको अपना दूखरा सुनाया तो उल्टा हमीं को डांट फटकार कर आवेदन ग़लत तरीके से ऑनलाइन करने की बात कही तब मैंने उन्हें कहा कि आवेदन ग़लत था तो उसे खारिज कर दिया जाता न कि गलत तरीके से मोटेशन कर दिया जाता। वही पंकज कुमार साह ने कहा कि मैं मानसिक रूप से पुरी तरह परेशान हूं अब मेरा केवाला संख्या 841 को जब तक सही नही किया जायेगा तब तक हम अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे रहेंगे चाहे मेरी जान ही क्यों ना चली जाए वही उक्त अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल का प्रखंड क्षेत्र स्थित संस्था सूर्य राम जी फाउंडेशन ने भी साथ दिया है!