Type Here to Get Search Results !

BREAKING NEWS मुजफ्फरपुर नगर निगम, मुजफ्फरपुर क्षेत्र की जनता से 2022 में " महापौर " के लिए निर्वाचन हेतु सादर अपील मान्यवर

मुजफ्फरपुर नगर निगम, मुजफ्फरपुर क्षेत्र की जनता से 2022 में " महापौर " के लिए निर्वाचन हेतु सादर अपील मान्यवर 



भाईयों-बहनों-माताओं-युवाओं- गरीबों-व्यवसायियों-बुद्धिजीवियों-

मजदूरों तथा आम-अवाम  अविभावकों कुछ कहने से पहले मैं एक बात कहना चाहता हूँ कि आपलोगों से एक वोट के साथ तन-मन-धन से प्यार और सहयोग चाहिए जिससे कि जनता की योजना के पैसे का बंदरबांट न हो तथा जो भी राशि मुजफ्फरपुर की जनता के लिए आवे उसकी रखवारी मैं जनता के सबल पुत्र की तरह करता रहूंगा । आपका एक'एक वोट ही मेरा बल होगा । मैं  मुजफ्फरपुर नगर निगम, क्षेत्र मुजफ्फरपुर का स्नातक उत्तीर्ण जागरूक व्यक्ति हूँ। आप सभी लोगों के साथ मैं भी नगर की विभिन्न समस्याओं से पीड़ित और व्यथित 

हूँ । मैं एक ईमानदार व्यक्ति हूँ  । मैं खूद से अपने को ईमानदार कह रहा हूँ । क्या करूँ , कलियुग है, कोई  भी नहीं कह सकता तो मैं खुद से घोषित करता हूँ ।  पूर्व के प्रतिनिधियों ने अविश्वास का माहौल बनाया है इसीलिए आप भी सभी को ईमानदार नहीं समझते । लेकिन इसी में कोई  ईमानदार हो सकता है । लोकतंत्र में मालिक जनता ही होती है, पर दुर्भाग्य से चुनाव के बाद जनता गौण कर दी जाती है और बिचौलिया सब पर हाबी हो जाता है। इस रिवाज का खात्मा हो तथा जनता की वेहतर समझ वाली स्थानीय सरकार स्थापित कर लोगों की दुखती रग की वेदना के हरण के लिए मैं आप लोगों से  जन सेवा का अधिकार मांगता हूँ। बिना पावर के जो कुछ भी संभव है , समाज सेवा में किया जाता है , परन्तु पावर से ही नागरिकों की सामाजिक समस्या का निदान जनता के लिए किया जा सकता है । इसे खरीद-फरोख्त वालों के बीच भूल से भी नहीं ले जाना चाहिए। जैसा कि पहले से हमलोग गलती  करते आ रहे हैं। हम भी आपके बीच पहली बार आ रहे हैं । आपने परखा नहीं है । लेकिन किसी के विषय में उसकी जीवनी से परखा भी जा सकता है। कोई अपना घर भरने या अन्यायन अपराधिक मामलों में बंदी बनाये जाते हैं । हम भी बंदी बनाये गये हैं, लेकिन अपने घर भरने की अपराधिक कार्रवाई में नहीं, अपितु 1974-77 आन्दोलन में जनता के वेहतर जिन्दगी हो , इसके लिए संघर्ष करते हुए सलाखों के पीछे कई  अवसरों गये हैं और  दस माह से ज्यादा तक बंदी रहे हैं । उन्हीं समझ और विचारों के अनुकूल जनता चाहेगी तो जनता के लिए एक स्वच्छ पारदर्शी  नगर निगम की सरकार की स्थापना की जा सकती है। विगत में वार्ड के प्रतिनिधियों के वोट से  महापौर का निर्वाचन संभव था जो पूर्णतः लेन-देन के आधार पर संभव होता था। यह हम सभी जानते हैं , पर लोकतंत्र की समझ ऐसी बनाई गयी है

कि हम सभी जानकर भी यह खेला

खेलते है जो उचित नहीं होता है । एक दिन की खुशी के लिए कुछ आदान-प्रदान के कारण हम लोकतंत्र को बेच देते है और नैतिक अवमूल्यन

 के गिरफ्त में फंस कर उल्टी सांस लेने लगते है तथा अपनी नागरिक जीवन को बिकाऊ बना देते हैं। फलस्वरूप हमारा नागरिक जीवन समस्याओं से घिर जाता है , जो हमारे सामाजिक जीवन के लिए असहय्य हो जाता है। एक दिन की खुशी के लिए लेन-देन की परम्परा का चलन खत्म कर लोकतंत्र को मजबूत करने की परिपाटी शुरू कर तथा एक अवधि के लिए मुझे महापौर बना कर देखिए। यदि आपके काम नहीं आया तो फिर मैं आपके बीच दुबारे से उपस्थिति दर्ज नहीं कराऊंगा।

 हमें समस्या गिनाना नहीं है । समस्या गिनाने से भी ज्यादा बना दिया गया है जिसे आप और हम सब समस्या को जानते हैं।  समय के अनुसार जो समस्या  नागरिकों के लिए आफत बने उसे समाधान करना है , जिसे हम और आप साफ-साफ देखते हैं।इसका समाधान कैसे किया जाये, के लिए  हम हर वार्ड में  " पांच सदस्यीय प्रतिनिधि सभा " का गठन करके किया जा सकेगा । यह सभा  प्रत्येक वार्ड के वार्ड पार्षद से सतत संवाद कर सहकार के माध्यम से समस्या समाधान हेतु  मेरे निकट लाया जायेगा और  उसका तत्परता से समाधान कराया जायेगा । आधुनिक 

तकनिक के सहयोग से संरचना का विकास करा कर जन भागीदारी से आगे बढाया जायेगा । ऐसा लगेगा

कि " लोकतंत्र पहली बार धरती पर उतर कर आया हो , हम ऐसा मुकाम देंगे ।

                भवदीय 

( अग्रसेन सूर्यवंशी क्षत्रिय वैश्य )

        तरूण निश्चल " प्रज्ञान "

   उर्फ तरूण निश्चल ( स्नातक )

         ( पूर्व ए एफ डी ओ )

     जे पी सेनानी ,समाज सेवी,

 प्रदेश उपाध्यक्ष,राष्ट्रीय जनता दल ,

   बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ, बिहार प्रदेश।

      साहित्यकार एवं लोक कवि

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.