Type Here to Get Search Results !

BREAKING NEWS बछवाड़ा की शिक्षिका संध्या कुमारी को उत्कृष्ट कार्यशैली पर दिल्ली की एनजीओ नें किया सम्मानित

बछवाड़ा की शिक्षिका संध्या कुमारी को उत्कृष्ट कार्यशैली पर दिल्ली की एनजीओ नें किया सम्मानित

संवाददाता राकेश यादव की रिपोर्ट 

बछवाड़ा (बेगूसराय) प्रखंड क्षेत्र के रानी दो  पंचायत के  प्राथमिक विद्यालय बेगमसराय अनुसूचित के प्रधानाध्यापक संध्या कुमारी को मंगलवार दिल्ली के गुंज संस्था के बिहार राज्य कॉडीनेटर अरुण उपाध्याय व आपका आंचल संस्था के सचिव कामिनी कुमारी के द्वारा सम्मानित किया गया। उपध्याय ने अपने संबोधन में कहां कि अनुसूचित विद्यालय के छात्र-छात्राएं को देखकर लगता है कि हम किसी प्राइवेट विद्यालय में आ गये है। वही विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिका द्वारा अनुशासित तरीके से छात्र-छात्राओ को पढ़ाना विद्यालय के बारे में सब कुछ व्यान कर रहा है। उन्होने कहा कि इस विद्यालय में सबसे बड़ी खासियत है कि लॉकडाउन के दौरान जब लोग अपने अपने घरो में डुबके हुए थे वैसी स्थिति में सरकारी विद्यालय उसमें भी अनुसूचित विद्यालय रहते हुए इस विद्यालय के एचएम द्वारा अपने छात्रो को ऑनलाइन पढ़ाई कर प्रतिदिन बच्चो को शिक्षा प्रदान करने का काम किया। इस विद्यालय के बारे में हमारे संस्था की बैठक में रखा जाएगा और हर संभव सहयोग किया जाएगा। वही आपका आंचल संस्था के सचिव ने कहा कि विद्यालय के एचएम द्वारा सिदूर देहात में रहकर बच्चो को एक नयी शिक्षा निति के तहत शिक्षा प्रदान करने का काम किया है। इससे दुसरे विद्यालय को सिखने की जरुरत है। यहां के बच्चे ईट भठ्ठे पर काम करते थे लेकिन विद्यालय के एचएम ने अपने मेहनत के बल पर सभी बच्चो को नियमित विद्यालय में पढ़ने के लिए प्रेरित किया।जिसका परिणाम है कि आज बच्चे समय से पुर्व विद्यालय में उपस्थित होकर शिक्षा ग्रहण कर रहे है। हम प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओ को संस्था की ओर से एक एक ड्रेस देगे। वही एचएम संध्या कुमारी ने कहा कि  हम दिल्ली के गुंज व आपका आचल संस्था के प्रति अभार प्रंकट करते है कि अनूसूचित विद्यालय में आकर बच्चो से पढ़ाई के बारे में जानकारी प्राप्त की। आपका आंचल संस्था हमेशा महिलाओ के उत्थान के लिए कार्य करती रही है और गुंज संस्था बच्चो के विकाश के लिए हमेशा कार्य करते रहते है। मौके पर अवधेश चौधरी,मनोज कुमार राहुल,अमित कुमार सिंह,शिक्षक महिहुज्ज्मा तौसिफ अहमद,अंसारी,शिव कुमार पासवान, समेत छात्र छात्रा मौजूद थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.