Type Here to Get Search Results !

खबरों के लिए संपर्क करें, 9534457880 BREAKING NEWS


 १५ फरवरी २०२२ दिन मंगलवार को बेगुसराय जिला अन्तर्गत बरौनी प्रखंड के बीहट नगर निगम के सिमरिया धाम के कबीर दिव्य ज्योति संस्थान के प्रांगण में अखिल भारतीय कबीर पंथ संत सम्मेलन का  दो दिवसीय आयोजन का उद्घाटन फुहिया गद्दी के मठाधीश आचार्य महंथ धर्म दास साहब, विश्व कबीर विचार मंच के अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा० राजकुमार आजाद तथा तेघड़ा विधायक राम रतन सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया ।  संबोधित करते हुए धर्मदास साहब ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अध्यात्मिक गुरु बनाना चाहिए । डा० आजाद ने संबोधित करते हुए कहा कि जो व्यक्ति अपना जीवकोपार्जन करते हुए सत्संग भजन करते हुए मनुष्यत्व से देवत्व को प्राप्त करेगा,वो सभी कबीर साहब बन जाएगा । विधायक राम रतन सिंह ने कहा कि मेरे पूर्वज कबीर पंथी थे

, मैं बाल्यावस्था में अपने परिवार के साथ फुहिया सत्संग में जाता था । सद्गुरु कबीर साहब के आशीर्वाद से ही मेरे जैसा गरीब घर का बेटा मुखिया और विधायक बना । मुख्य अतिथि रोसड़ा गद्दी के पीठाधीश आचार्य महंथ दीपनारायण साहब, फतुहा, बिहार के आचार्य महंथ ब्रजेश मुणि, महाराष्ट्र के आचार्य महंथ ज्ञान साहब तथा रीवा, सतना, मध्य प्रदेश के आचार्य महंथ विनय दास , मुख्य वक्तागण  सिल्लीगुड़ी, पं० बंगाल के आचार्य महंथ महेश दास, विश्व कबीर विचार मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री मति पूनम आजाद, गोरखपुर, उ० प्रदेश के आचार्य महंथ राम प्रसाद साहब, उत्तर प्रदेश के आचार्य महंथ त्यागी बाबा,धोरैया ,बांका के महंथ पीतांबर दास , विशिष्ट अतिथिगण साध्वी जानकी दासीन, मधेपुरा जिला के साध्वी सुधा दासीन, साध्वी नीलम दासीन , महंथ राम बहादुर दास आदि संतों महंथो ने अपने प्रवचन एवं भजन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया ।

अध्यक्षता विश्व कबीर विचार मंच के अंतर्राष्ट्रीय महासचिव डा० सुधीर पासवान ने किया । कबीर ज्योति संस्थान, फुहियागद्दी, सिमरिया धाम के सहायक ने सभी अतिथियों को पुष्पों की माला पहनाकर तथा चादर ओढ़ाकर सम्मानित किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.