Type Here to Get Search Results !

BREAKING NEWS भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी कि तेघरा बरौनी अंचल कमेटी की बैठक रखी गई


भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी कि तेघरा बरौनी अंचल कमेटी की बैठक रखी गई । की अध्यक्षता सीपीआईएम लोकल कमेटी एवं खेत मजदूर यूनियन के लोकल सचिव एवं वर्तमान तेघरा प्रमुख नरेश पासवान ने अध्यक्षता की । संचालन बरौनी तेघड़ा अंचल मंत्री कॉमरेड मोहम्मद अली अहमद ने की। जिसमें 12-13 फरवरी को हुए जिला सम्मेलन की समीक्षा की गई और नए जिला मंत्री कॉमरेड रत्नेश झा का स्वागत किया गया । प्रखंड प्रमुख कामरेड नरेश पासवान का भी स्वागत किया गया । रत्नेश झा ने कहा के पार्टी के नए सदस्यों एवं रेनवाल कराने की अंतिम तिथि 31 मार्च तक रखा गया है।आगामी 24 फरवरी को टावर और भूमि आंदोलन को बरौनी ब्लॉक के समक्ष रखा जाएगा। 3 मार्च को महिलाओं के अधिकार के लिए महिला जनवादी मोर्चा विधानसभा मार्च करेंगी । राज कमेटी सदस्य दिनेश प्रसाद सिंह ने 24 फरवरी एवं 3 मार्च के कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान कार्यकर्ताओं एवं आम जनों से किया। जिला मंत्री डॉ आसिफ अली ने कहा कि एसएफआई राष्ट्रीय महासचिव कॉमरेड मयूख विश्वास का आगमन 13 मार्च को बेगूसराय में होने जा रहा है और तेघरा समेत जिला के सभी अंचलों में एसएफआई और डीवाईएफआई की बैठक कर संगठन का विस्तार करना है एवं दिनकर विश्वविद्यालय के लिए आंदोलन की रूपरेखा तैयार करना । सुरेश पासवान ,राजेश कुमार , मो o अली अहमद एवं एसएफआई, DYFI के नौजवानों को सफल जिला सम्मेलन की समीक्षा करते हुए जिला एवं राज्य के पर्यवेक्षकों ने धन्यवाद दी। मौके रमेश प्रसाद सिंह, रामचंद्र गुप्ता जय गणेश चौरसिया, रंजीत गुप्ता, सुभान, पवन यादव ,खालिद अहमद ,अदनान ,हम्माद, साहिल, वकील यादव इत्यादि दर्जनों कार्यकर्ता एवं समर्थक मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.