भगवानपुर क्षेत्रों मेंं यूरिया खाद की किल्लत से आक्रोशित किसानों ने किया घंटों सड़क जाम
स्थानीय खाद दूकानदारों पर खाद की कालाबाजारी का लगाया आरोप
भगवानपुर से विजय भारती की रिपोर्ट
भगवानपुर (बेगूसराय) प्रखंड क्षेत्र में यूरिया खाद की किल्लत को लेकर प्रखंड क्षेत्र के बनवारीपुर गांव स्थित हनुमान चौक पर आक्रोशित किसानों ने पीपरा समसा पथ को जाम कर आक्रोश जताया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज़ सुबह लगभग आठ बजे के बाद खाद की किल्लत को लेकर स्थानीय किसानों ने पीपरा समसा पथ को जाम कर दिया तथा खाद की कालाबाजारी को लेकर कृषि पदाधिकारी को बुलाने की मांग करने लगे पुछने पर लोगों ने बताया कि एक तो यूरिया खाद की किल्लत है प्रखंड क्षेत्र में यह आसानी से मिल नहीं रहा है वहीं स्थानीय खाद दूकानदारों के द्वारा चार से छह सौ रुपए प्रति बेग बेचा जा रहा है। घंटों सड़क जाम के कारण यातायात व्यवस्था बाधित हो गया। सड़क जाम की खबर मिलते ही चंदौर पंचायत के मुखिया अनिल कुमार सिंह जाम स्थल पर पहुंच कर लोगों को समझा बुझाकर जाम हटाया। उन्होंने आक्रोशित किसानों को शाम तक खाद उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। विदित हो कि खरीफ फसल की बुआई के समय से ही खाद की किल्लत है जो सिंचाई के समय प्रखंड क्षेत्र से विल्कुल गायब ही हो गया जिससे गेहूं,आलू तथा मकयी की फसल बुरी तरह प्रभावित हुआ है। आक्रोशित किसानों में अर्जुन महतो, विजय साह, मुकेश कुमार, सुशांत कुमार सहित दर्जनों किसान उपस्थित थे।