Type Here to Get Search Results !

आतंकियों के विरुद्ध सर्च ऑपरेशन का नेतृत्व कर रहे सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर अमर शहीद पिंटू कुमार सिंह को द्वितीय शहादत दिवस पर शौर्य नमन कार्यक्रम किया गया आयोजित

 आतंकियों के विरुद्ध सर्च ऑपरेशन का नेतृत्व कर रहे सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर अमर शहीद पिंटू कुमार सिंह को द्वितीय शहादत दिवस पर शौर्य नमन कार्यक्रम किया गया आयोजित



आर.के.राय

समस्तीपुर:. बखरी अनुमंडल की सामाजिक व शैक्षणिक संस्था "अभिनव पहल" के द्वारा कश्मीर के हिंद वारा में आतंकियों के विरुद्ध सर्च ऑपरेशन का नेतृत्व कर रहे सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर अमर शहीद पिंटू कुमार सिंह  (मरणोपरांत कीर्ति चक्र से सम्मानित) की द्वितीय शहादत दिवस पर शौर्य नमन कार्यक्रम का आयोजन  किया गया ।

यह आयोजन प्रमोद केसरी की अध्यक्षता में ध्यान चक्की,बगरस में श्रद्धा पूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन वसंत कुमार एवं संजय रजक ने किया। इस अवसर पर प्रथम पुष्प शहीद की पुत्री पीहू, अनुमंडल पदाधिकारी अशोक कुमार गुप्ता, एसडीपीओ ओम प्रकाश, प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार पांडे एवं सामाजिक कार्यकर्ता मनोरंजन कुमार वर्मा ने अर्पित किया। इस अवसर पर सीआरपीएफ के कमांडेंट अजय कुमार, जिला पार्षद झुना सिंह, उप प्रमुख अमित कुमार देव, नगर पार्षद श्रीसिधेश आर्य, पूर्व विधायक राम विनोद पासवान, पूर्व मुखिया सरोजिनी भारती,पूर्व पंचायत समिति सदस्य पंकज पासवान, सामाजिक कार्यकर्ता अमरनाथ पाठक, राम शंकर पासवान आदि ने नम आंखों से श्रद्धा सुमन अर्पित किया एवं उनके व्यक्तित्व कृतित्व की चर्चा की।इस अवसर पर एसडीओ के द्वारा शहीद पिंटू सिंह की पत्नी अंजू सिंह, बेटी पीहू ,भाई अमरेश सिंह व मिथिलेश सिंह को शौर्य नमन प्रतीक चिन्ह एवं अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सत्यम, आलोक, रीता, रिया, अंकित, कोमल, लक्ष्मी,जूली, अंशु आर्या, लक्ष्मी, प्रियंका, किरण, लक्ष्मी आदि के द्वारा सहादत गीत की प्रस्तुति की गई।शौर्य नमन कार्यक्रम परिसर में पीएचसी बखरी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एम. पी. चौधरी के नेतृत्व में स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरण किया गया। वहीं सामाजिक सहयोग विकास समिति संस्था की ओर से शिविर लगाकर सामाजिक सुरक्षा पेंशन धारकों के वार्षिक जीवन प्रमाण पत्र को अद्यतन किया गया।  अंत में 2 मिनट का मौन धारण कर शौर्य नमन कार्यक्रम का समापन किया गया।इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि हम आज इन अमर शहीदों के बल पर ही सुख चैन की नींद सो पाते हैं और देश की प्रगति के पथ पर आरूढ़ होता है। कई वक्ताओं ने शहीद के नाम पर डिग्री कॉलेज खोलने सड़क का नाम रखने एवं अन्य संस्थाओं का नामकरण करने की मांग की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.