Type Here to Get Search Results !

मैथिली भाषा कि उपेक्षा से आक्रोशित काँग्रेजनो ने सीएम का पुतला फूंका मधुबनी

 मैथिली भाषा कि उपेक्षा से आक्रोशित काँग्रेजनो ने सीएम का पुतला फूंका मधुबनी



नीतीश,बीजेपी सरकार के द्वरा 5 करोड़ मिथिलावासी के मातृभाषा मैथिली के साथ लगातार उपेक्षा एवम अनिवार्य विषय के रूप में स्कूली शिक्षा मे  मान्यता बहुमत के बल पर खारिज करने के खिलाफ जिला कांग्रेस कमिटी मधुबनी के  अध्यक्ष प्रो शीतलाम्बर झा के नेतृत्व में शहर में प्रतिरोध मार्च निकाला गया और थाना चौक पर बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पुतला दहन कर विरोध दर्ज किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि नीतीश,बीजेपी सरकार एक सुनियोजित साजिश के तहत मिथिलांचलवासियों की मातृभाषा मैथिली के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है,विहार के एक मात्र संबैधानिक मान्यता प्राप्त भाषा मैथिली है लेकिन नीतीश सरकार स्कूली शिक्षा में अनिवार्य विषय के रूप में मान्यता नही देना चाहती,महामहिम राज्यपाल महोदय के धन्यवाद प्रस्ताव पर कांग्रेस के विधान पार्षद प्रेम चन्द्र मिश्रा जी का संशोधन प्रस्तव पर सरकार सदन में पाठशाला में मैथिली को पढ़ाने पर सहमत थी ,लेकिन 48 घण्टा के अंदर सरकार पलटी मार ली और सदन में गैर सरकारी संकल्प प्रेम चन्द्र मिश्रा जी के संकल्प पर बहुमत के बल पर सदन में गिरा दिया ,जिससे सम्पूर्ण मिथिलावासी अपने को अपमानित महसूस करती है।जिला अध्यक्ष प्रो झा ने कहा मिथिला क्षेत्र से आने बाले जदयू एवम बीजेपी के विधायक एवम विधान पार्षद को जवाब देना होगा जनता को जो सदन में रहकर मैथिली के विरोध में मतदान किया।कांग्रेस पार्टी सरकार को आगाह करती है कि यदि स्कूली शिक्षा में मैथिली को मान्यता नही मिली तो पार्टी संघर्ष करने के लिए तैयार है और आंदोलन को और तेज करेगी। 

प्रो झा ने कहा नीतीश कुमार पेट से मिथिला विरोधी है,मिथिला क्षेत्र के सभी उद्योग को बन्द कर दिया ,विकास अवरुद्ध है ,मिथिला के छात्र छत्राओं को कुंठित कर दिया है,उसके प्रतिभा को निखरने नही दिया जा रहा है। कार्यक्रम में विजय कुमार राउत,अशोक कुमार चौधरी,हिमांषु कुमार, मनोज कुमार मिश्र,कौशल किशोर चौधरी, ज्योति झा,प्रफुल्ल चन्द्र झा,सुरेश चंद्र झा,मो साबिर अहमद,माया नंद झा,शिव नाथ ठाकुर,मो अकील अंजुम,अनुरंजन सिंह,सुनील कुमार झा,मुकेश कुमार झा पप्पू,सोहन भगत,मुरलीधर झा,उदय कांत झा ललन, कुसुम कांत झा,मो अबूबकर,अनिल कुमार साह,अशोक कुमार प्रसाद, धनेश्वर ठाकुर,विश्वनाथ पासवान,गंगाधर पासवान,दीपक कुमार झा,जिला पार्षद शुभंकर झा,विनय झा,पिंटू ठाकुर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.