जिलाधिकारी की अध्यक्षता में *जल जीवन हरियाली* से संबंधित की गई समीक्षात्मक बैठक आयोजित
आर.के.राय
समस्तीपुर: जल जीवन हरियाली से संबंधित जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। जिसमें अपर समाहर्ता ,सहायक समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, निदेशक लेखा एवं प्रशासन ,एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कार्यपालक अभियंता उपस्थित थे।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निम्नांकित निर्देश दिए गए।
कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई प्रमंडल समस्तीपुर द्वारा बताया गया कि 5 एकड़ से अधिक वाले 25 तालाब को लिया गया है, जिनमें प्राप्त राशि के अनुसार 7 पर कार्य प्रारंभ किया गया, एवं पांच का कार्य पूर्ण करा लिया गया है , शेष बचे 18 में से 06 का प्राक्कलन तैयार कर स्वीकृति हेतु भेजा जा चुका है।
कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई प्रमंडल समस्तीपुर को निर्देश दिया गया कि जिन तालाबों को पूर्ण कर दिया गया है एवं भिंडा पर जहां से अतिक्रमण हटवाया गया था ,उन भिंडो पर चारों तरफ 20-20 फिट की दूरी पर सीमेंट वाला छोटा छोटा पिलर सप्ताह के अंदर लगवाना सुनिश्चित करें, ताकि उसका सीमांकन भी हो जाए एवं वहां पुन अतिक्रमण नहीं हो साथ ही आगे भी पूर्ण की जाने वाली सभी योजनाओं को इसी प्रकार सीमेंट का पिलर लगवाना सुनिश्चित करेंगे।
चेक डैम एवं नए जल स्रोतों का सृजन : कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई प्रमंडल समस्तीपुर द्वारा बताया गया कि छोटी-छोटी नदियों में चेक डैम का कार्य कराने हेतु मोरवा एवं सरायरंजन प्रखंड अंतर्गत नून नदी को चिन्हित किया गया है।
कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया कि उपर्युक्त के अतिरिक्त अन्य प्रखंडों में भी जहां चेक डैम बनाया जा सकता है ,एवं दलसिंहसराय प्रखंड अंतर्गत बलान नदी में चेक डैम निर्माण को चिन्हित कर अगली बैठक से पूर्व अधोहस्ताक्षरी से तिथि निर्धारित कर अपने अधीक्षण अभियंता के साथ चैक डैम हेतु चयनित स्थल का निरीक्षण सुनिश्चित करें।
जिला कृषि पदाधिकारी समस्तीपुर द्वारा बताया गया कि 100 तालाब निर्माण का हेतु कार्यादेश निर्गत किया गया था जिसमें 12 पर कार्य चल रहा है।
कार्यान्वित 12 तालाबों को शीघ्र पूर्ण करवा कर पूर्ण योजनाओं की एंट्री जल जीवन हरियाली के पोर्टल पर करवाने का निर्देश दिया गया।
शिक्षा विभाग के सभी डीपीओ को सभी स्कूलों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग की जांच प्रतिवेदन भेजने का निर्देश दिया गया।
जिले में कितने तालाबों का रिनोवेशन कराया गया और कितनों का फेंसिंग करवाया गया है जिसका सभी कार्यक्रम पदाधिकारी प्रतिवेदन उपलब्ध कराएंगे।
हर पंचायत में 1-1 कुओं का निर्माण कराने हेतु जिला पंचायती राज पदाधिकारी को बीडीओ के माध्यम से पत्र लिखकर देने को निदेश दिया गया।
जिला कार्यक्रम समन्वयक जिला स्वास्थ्य समिति समस्तीपुर द्वारा बताया गया कि कुल 36 सरकारी भवनों में छत वर्षा जल संचयन की संरचना का निर्माण करवाया जाना है।
विभाग से मात्र छह के लिए ही आवंटन प्राप्त हुआ था जिसके आलोक में 5 भवनों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग कार्य पूर्ण करवा लिया गया है। छोटी-छोटी नदियों/ नालों में एवं पहाड़ी क्षेत्रों के जल संग्रहण क्षेत्रों में चेक डैम एवं जल संचयन के अन्य शंरचनाओं का निर्माण आदि की समीक्षा की गई।