होमगार्ड केंद्रीय समिति के चुनाव को लेकर संघ कार्यालय स्थित बैठक आयोजित
- बैठक में प्रदेश अध्यक्ष व महासचिव समेत संघ के प्रतिनिधियों की रही मौजूदगी।
विष्णुदेव यादव।
बिहार गृह रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ के केंद्रीय समिति की बैठक संघ कार्यालय पटना स्थित हुई। अध्यक्ष अरुण ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित महावारी बैठक में केंद्रीय समिति के चुनाव की तैयारी को लेकर विभिन्न आवश्यक निर्णय लिया गया। आयोजित उक्त बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि संघ प्रतिनिधियों के निर्वाचन हेतु दिनांक 25 फरवरी 2021 को संध्या 6 बजे प्रांरभ कार्यक्रम के बाद से लगातार जारी रहेगा। साथ ही 26 फरवरी 2021 को दिन के साढ़े 11 बजे से नामांकन 3 बजे तक एवं नाम वापसी की कार्यवाही साढ़े 7 बजे तक निर्धारित किया गया है। वहीं 27 फरवरी 2021 को सुबह 9 बजे से 3 बजे तक मतदान सहित मतदान बाद की मतगणना कार्य को रूप दिया जाएगा।
निर्वाचन से जुड़ी उक्त तमाम कार्यवाही बगहा जिले के वाल्मीकिनगर में संपन्न होनी है। सर्वसम्मति से यह भी निर्णय लिया गया कि राज्य के सभी गृहरक्षक एक रूपता का परिचय देते हुए दो सेट कॉटन वर्दी व एक जैकेट सहित दो मौजा मोंटी कार्लो से बनवाने का निर्णय लिया है। बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष देशबंधु आजाद, महासचिव सुदेश्वर प्रसाद ,वरीय उपाध्यक्ष कन्हैया राय, राजेन्द्र सिंह, सत्येंद्र प्रसाद , सत्तो मंडल , बटेश्वर राम, चंद्रशेखर सिंह, उमाशंकर ठाकुर व देवेंद्र सिंह ने राज्य के तमाम होमगार्ड के जवानों से उक्त कंपनी से खरीदने का अपील किया है।