पैक्स चुनाव को लेकर प्रखण्ड में नामांकन प्रक्रिया शुरु।
नावकोठी (बेगूसराय)
प्रखंड में पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। नामांकन के तीसरे दिन सोमवार को पहसारा पूर्वी पंचायत के तहत अध्यक्ष पद के लिए दीपक कुमार एवं संजय कुमार। अनुसूचित जाति के उमेश पासवान और शोभा देवी। पिछड़ा वर्ग के लिए शंभू महतो, मनोज महतो और रेनू यादव। अत्यंत पिछड़ा वर्ग से संजू देवी और चंद्र देव पंडित। सामान्य वर्ग से महिला विनीता देवी, मंजू देवी, विभा कुमारी, पूनम देवी, देवेंद्र कुमार, जवाहर यादव ने नामांकन कराया। पहसारा पश्चिम अध्यक्ष पद पर रणवीर कुमार एवं विपिन कुमार पाठक, अनुसूचित जाति के काली देवी, जितेंद्र पासवान, पिछड़ा वर्ग से मोहन कुमार, अत्यंत पिछड़ा वर्ग से नारायण महतो, रेखा देवी और सामान्य सिवेस रंजन, मुकेश कुमार सिंह, कविंद्र कुमार झा, अनमोल देवी, राधा देवी ने नामांकन कराया। विष्णुपुर पंचायत के लिए अध्यक्ष पद पर नंदकिशोर यादव एवं चितरंजन कुमार का नामांकन किया गया ।निर्वाचन अधिकारी सह प्रखण्ड विकास पदाधिकारी निरंजन कुमार ने बताया कि नामांकन की प्रक्रिया 30 जनवरी से प्रारंभ होकर 2 फरवरी तक चलेगा और 15 फरवरी को निश्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराया जाएगा। नामांकन करने आए प्रत्याशियों और समर्थकों में खुशी और उत्साह दिखाई दे रहा था।