रहिका इंसाफ चौक पर शराब माफियों ने उत्पाद विभाग के टीम पर कतीलाना हमला सैफ जवान रणजीत गम्भीर रूप से जख्मी
मधुबनी
उत्पाद विभाग की टीम पर शराब माफिया के लोगों ने हमला कर दिया। रहिका थाना क्षेत्र में शराब की सूचना पर छापेमारी के लिए इंसाफ चौक पर पहुंची उत्पाद विभाग की टीम पर शराब माफिया के लोगों ने हमला कर दिया, जिसमें एक जवान घायल हो गया। बदमाशों ने बांस-विकेट से हमला कर दिया, इस हमले में सैप जवान रंजीत कुमार घायल हो गये । जिसके बाद किसी तरह सभी जान बचाकर वहां से भागे और थाना पर पहुंचे। । घायल जवान के बयान व उत्पाद विभाग के टीम द्वारा थाने में दी गई जानकारी पर पुलिस ने दो नामजाद व 25 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज किया है।इस
घटना की सूचना पाकर रहिका थाना अध्यक्ष राहुल कुमार घटना स्थल पर दलबल के साथ पहुंचे, तबतक सभी हमलावर वहाँ से भाग निकले
वही मधुबनी एसपी .ने बताया की इसमामले मे मोकदमा रहिका थाना मे दर्ज करलिया गया है
पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है। दोषी पर सख्त करवाई की जाए गी !