जिले के एक रेलवे में कार्यरत टेक्नीशियन कर्मी युवक की सीतामढ़ी जिले में हुई मौत।
बेतिया।
जिले के एक युवक जो, शिकारपुर थाना के नोनिया टोला निवासी, शंभू साह के पुत्र, संदीप कुमार ,उम्र 22 वर्ष के रूप में पहचानी गई है, यह युवक सीतामढ़ी जिले में,रेलवे टेक्नीशियन कर्मी के पद पर कार्यरत था, जो रेलवे कॉलोनी के बीएनटी10A के एक रूम में, सुबह संदिग्ध हालत में पुलिस ने उसके शव को बरामद किया है,
इस संबंध में, रेल उपाधीक्षक, नवीन कुमार मिश्रा ,इंस्पेक्टर मुकेश कुमार, जीआरपी थाना अध्यक्ष ,राज कुमार राम व आर पीएफ थाना अध्यक्ष ,अनीता सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच करना शुरू कर दिया है, पुलिस की सूचना पर मुजफ्फरपुर से पहुंची विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग की टीम ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है, पुलिस बारीकी से जांच करने के बाद इस नतीजे पर पहुंची है कि संदीप कुमार की मौत को प्रथम दृष्टया में हत्या मानकर जांच कर रही है, पुलिस ने उसके रूम पार्टनर ,प्रभात कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है, संदीप कुमार, 1 सप्ताह पूर्व घर से लौटने के बाद बहुत परेशान था ,और अपने रूम पार्टनर को कुछ नहीं बता पाया था, संदीप कुमार के रूम में शार्ट सर्किट से आग लगने की भी सूचना मिल रही है, अब देखना यह होगा कि पुलिस की जांच में, शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पुलिस मौत की स्थिति पता लग पाएगा।