कृषि विश्वविद्यालय पूसा के कुलपति ने लिया टीवी डिबेट में भाग, कहा- बजट से कृषि क्षेत्र में रोजगार के अवसर होंगे पैदा
समस्तीपुर : राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के कुलपति डॉ रमेश चंद्र श्रीवास्तव ने बजट प्रस्तुतीकरण के पूर्व एवं पश्चात एक न्यूज़ चैनल के द्वारा आयोजित डिबेट में भाग लिया। डिबेट में उन्होंने कहा कि आज केंद्रीय बजट वर्ष 2021 22 लोकसभा में प्रस्तुत किया गया है। इस बजट में कृषि से संबंधित काफी विषयों पर ज्यादा निधि का आवंटन किया गया है। जिसमें मुख्य है माइक्रो-एरीगेशन, कृषि आधारित संरचना निधि, ग्रामीण संरचना निधि तथा फिश हार्बर ऑन रिवर्स। इन उपायों से कृषि की उत्पादकता एवं किसानों की आमदनी भी बढ़ेगी। साथ ही कृषि क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। इसके साथ ही सरकार ने एमएसपी को और सुदृढ़ बनाने का फैसला किया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि किसान एवं संबंधित विभाग इन उपायों का लाभ उठाएंगे।