बजट पूरी तरह से आँकड़ों का मायाजाल और देश के लिये निराशाजनक ---- शाहीन
समस्तीपुर राजद के प्रदेश प्रवक्ता व विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने केंद्रीय बजट 2021 को निराशाजनक करार दिया है l उन्होंने कहा कि इस बजट में वित्त मंत्री सीतारमण ने बताया कि सरकार ने एयरपोर्ट, सड़क, बिजली ट्रांसमिशन लाईन और वेयरहाउस बेचने का फैैसला किया है l राजद के प्रांतीय प्रवक्ता ने कहा कि यह बजट मुट्ठी भर पूंजीपतियों को छोड़कर बाकी सभी को मायूस करने वाला है। उन्होंने सरकार की नीतियों पर सवाल खड़े करते हुए कहा, 'सरकारी सम्पत्तियों को बेचते रहने से देश का भला कैसे होगा?' उन्होंने कहा कि यह बजट पूरी तरह से आँकड़ों का मायाजाल और देश के लिये निराशाजनक व हवाई सपने दिखाने वाला है। इसमें गाँव-ग़रीब-युवा-रोज़गार-महिला सुरक्षा को लेकर कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा कि इसमें सरकार ने केवल सपने दिखाएं हैं और बेरोजगारी पर कोई बात नहीं की गई है।