उद्यमिता को बढावा देने को डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में साइन किए गए दो एमओयू
समस्तीपुर : डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में स्टार्ट अप फेसिलिटेशन के अंतर्गत दो एमओयू पर हस्ताक्षर किये गए। विश्व विद्यालय के कुलपति डॉ रमेश चंद्र श्रीवास्तव की उपस्थिति में निदेशक अनुसंधान डॉ मिथिलेश कुमार ने एमओयू पर हस्ताक्षर किये। कुलपति डॉ श्रीवास्तव ने कहा कि गुड़ और मशरूम के प्रोडक्ट के बाजारीकरण के लिये ये समझौता किया गया है इससे कई लोगों को रोजगार मिलेगा तथा नौजवानों के बीच उद्यमिता को भी बढावा मिलेगा। विश्व विद्यालय की और से मशरूम के प्रोडक्ट और गुड़ की प्रोसेसिंग की तकनीक के अतिरिक्त अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध करायी जायेंगी। विश्व विद्यालय को उद्यमी की ओर से बिक्री दर पर 10 प्रतिशत राशि दी जायेगी इससे विश्व विद्यालय को भी फायदा होगा। कार्यक्रम के दौरान स्टार्टअप फेसिलिटेशन के डॉ मृत्युंजय कुमार, मशरूम वैज्ञानिक डॉ दयाराम, गन्ना अनुसंधान केंद्र के निदेशक डॉ एके सिंह, डॉ कुमार राज्य वर्धन, डॉ मोहित कुमार एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।