Type Here to Get Search Results !

BREAKING NEWS तेघड़ा मेंं उल्टा झंडा गाड़ी पर लगाकर कर रहें थे क्षेत्र का दौरा राष्ट्रीय ध्वज का अपर भूमि समाहर्ता ने किया अपमान।

 राष्ट्रीय ध्वज का अपर भूमि समाहर्ता ने किया अपमान

उल्टा झंडा गाड़ी पर लगाकर कर रहें थे क्षेत्र का दौरा।


बेगूसराय से अभिमन्यु सिंह की खास रिपोर्ट


तेघड़ा/बेगूसराय पूरे देश में 72 वां गणतंत्र दिवस  हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।जिस तिरंगे के शान में देश के वीर सपूत अपनी शहादत दी वहीं इस राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने से पीछे नहीं दिख रहें हैं अधिकारी। वही तेघड़ा अनुमंडल के अपर भूमि समाहर्ता ,अनिल कुमार आर्य ।अपने सरकारी वाहन में उल्टा तिरंगा लगाकर घूम रहे थे,और इसकी जानकारी भी उन्हें नहीं थी। कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं का नजर जब उनके सरकारी वाहन पर पड़ा ,तो  गाड़ी रुकवा कर उन्होंने पूछा आप उल्टा तिरंगा क्यों लगाए हुए हैं ?इस पर उल्टे गाड़ी के ड्राइवर झड़प गए, हालांकि काफी नोकझोंक होने के बाद तिरंगे को सीधा किया गया और बाद में गाड़ी से तिरंगा खोल दिया गया ।सबसे बड़ा सवाल यह खड़ा होता है कि जब आम आदमी भूल बस यदि कोई अवैधानिक शब्दों का प्रयोग करें या फिर तिरंगा नहीं फहराया, तिरंगा का अपमान करें तो देशद्रोह का मुकदमा चलाया जाता है ।यह मुकदमा भूमि समाहर्ता तेघड़ा, अनिल कुमार आर्य पर क्यों नहीं चला गया? क्या प्रशासन को इसकी खबर नहीं है, हालांकि उल्टा तिरंगा झंडा वाला वीडियो विभिन्न सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ, लेकिन जब अपर भूमि समाहर्ता से इस बारे में जानकारी लेने की कोशिश की गई तो, वह कुछ नहीं बोले उल्टे आरोप उन लोगों पर ही लगाने लगे जिन लोगों ने गाड़ी रोककर झंडा ठीक करवाया था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.