Type Here to Get Search Results !

किसानों के समर्थन में ट्रैक्टर मार्च निकाला गया

 किसानों के समर्थन में  ट्रैक्टर मार्च निकाला गया   


   संवाददाता रामाधार सहनी कि खास रिपोर्ट


 तीनों कृषि कानून के खिलाफ अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति की ओर से गणतंत्र दिवस के दिन राष्ट्रीय ट्रैक्टर मार्च का आह्वान किया गया था l इसी कड़ी में समस्तीपुर में भी ट्रैक्टर मार्च निकाला गया l समस्तीपुर के जितवारपुर हाउसिंग बोर्ड के मैदान से स्टेडियम गोलंबर तक ट्रैक्टर मार्च निकाला गया l लगभग 200 की संख्या में ट्रैक्टर लेकर हजारों किसान मार्च में शामिल हुए l इस मौके पर समस्तीपुर विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन तथा विभूतिपुर विधायक अजय कुमार ने कहा कि किसानों के समर्थन में हमने ट्रैक्टर मार्च निकाला है l हमारी बस एक ही मांग है कि सरकार तीनों कृषि कानून को जल्द से जल्द रद्द करें l अगर मांगे नहीं मानी गई तो आंदोलन आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा और इसे और तेज किया गया l  मौके पर राजद के प्रदेश प्रवक्ता व विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन , विभूतिपुर विधायक अजय कुमार , भाकपा किसान सभा के प्रांतीय उपाध्यक्ष रामचन्द्र महतो , भाकपा के जिला सचिव सुरेन्द्र प्रसाद मुन्ना , माकपा के जिला सचिव रामाश्रय महतो , भाकपा माले के जिला सचिव प्रोफेसर उमेश कुमार राय, जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , भाकपा नेता सुधीर कुमार देव , माकपा अंचल मंत्री उपेन्द्र राय, राजद प्रखंड अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव , सरपंच संघ के प्रखंड अध्यक्ष विष्णु राय, माकपा नेता सत्यनारायण सिंह , रघुनाथ राय, प्रेमनाथ झा , मोo असगर इमाम , रामसागर पासवान , जयशंकर ठाकुर , रामलौलीन राय, सुखदेव राय , रामप्रकाश यादव , कृष्ण कुमार सिन्हा, भाकपा माले के अंचल मंत्री उपेन्द्र राय, सुरेन्द्र प्रसाद सिंह , अशोक राय, मोo ￰ऐनुल हक, रामकुमार , राजद नेता जगदीश राय, रामविनोद पासवान , प्रमोद कुमार पप्पू , जयलाल राय, जयशंकर राय, शशि यादव उर्फ शशि राज , अनिल कुमार राय, भाकपा अंचल मंत्री रामऔतार ठाकुर , देवेन्द्र सिंह , बी.सिंह सहित हजारों की संख्या में किसान मौजूद थे l

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.