Type Here to Get Search Results !

स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई गई।

 स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई गई।


वीरपुर  संवाददाता

राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर मंगलवार को पर्रा निवासी भाजपा के जिला प्रवक्ता छोटलाल सिंह उर्फ कारू सिंह के आवास पर स्वामी विवेकानंद की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई।इस मौके पर युवाओं ने स्वामी जी के आदर्श एवं पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लेते हुए उनके तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।इस अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए छोटलाल सिंह ने कहा कि वे दार्शनिक ही नही बल्कि सन्यासी भी थे।साथ ही सनातन धर्म के बहुत बड़े प्रचारक थे।बाल्यावस्था से ही प्रतिभावान और तेजस्वी थे।उन्होंने कहा कि युग पुरुष स्वामी जी के व्यक्तित्व की व्यख्या शब्दों में करना संभव नहीं है।उन्होंने कहा कि स्वामी स्वामी विवेकानंद के मूल मंत्र उठो,जागो,और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति नही हो जाय को आत्मसात करना चाहिए।उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय जगदर के एचएम सुकुमार सहनी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी एक अपने देश का ही नही बल्कि पूरी दुनिया का महापुरुष थे।उन्होंने कहा कि बहुत कम उम्र में ही बहुत बड़े ज्ञान हासिल कर लिए थे।साथ ही कम उम्र में ही इस संसार को छोड़कर चले गए।कार्यक्रम में मुखिया लाल बहादुर शर्मा,भाजयुमो नेता धर्मेंद्र कुमार सिंह,भाजयुमो जिला कार्यसमिति सदस्य अभिषेक कुमार सिंह,पूर्व मुखिया बाबूलाल तांती,संजय कुमार सिंह,एबीवीपी के राजा कुमार,अनिकेत कुमार आदि मौजूद थे।वहीं जगदर गांव में जगतो निवेशनी सेवा संगठन के सदस्यों द्वारा केक काटकर स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई गई।मौके पर राहुल कुमार ठाकुर,पवन कुमार,धर्मराज सहनी,रजनीश यादव,प्रवीण कुमार आदि मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.