हर बर्ष sdm or bdo , co सब आते हैं लेकिन अपना कार्यक्रम करके चल जाते हैं
चेरिया बरियारपुर संवाददाता हिमांशु कुमार की रिपोर्ट
चेरियाबरियारपुर बिधान सभा क्षेत्र के मंझौल पंचायत 04 स्थित सिउरी गांव, वार्ड-11, महादलित टोला जिसकी आबादी लगभग 100-150 है, की रास्ता (मार्ग), की समस्या लगभग 60-70 वर्ष से हल नही हुआ है, इस महादलित टोला की रास्ता गांव के मुख्य मार्ग से नही जुड़ने के कारण टोला के लोगो को बहुत समस्या होती हैं, यह रास्ता की चौराई इतना कम है की एक बाईक भी नही निकल पाती है, वर्षा की मौशम मे महीनो भर घुटना भर पाना जमा हुआ रहा है, इतना ही नही इस मार्ग से गांव के तीन टोला जिसकी आबादी लगभग चार सौ है आवा गमन करती है, इतनी बड़ी समस्या को पंचायत के कोई जनप्रतिनिधि ध्यान नही देते हैं , सिर्फ चुनाव के समय झुठे वादा करके चले जाते है, और 5 वर्ष मलाई मारकर जनता को बेबखुप बनाते हैं, हम महादलित टोला निवासी कई बार इस समस्या की शिकायत प्रखंड स्तर पर कर चुके हैं लेकिन अभी तक एक बार भी पदाधिकारी के तरफ से न इसकी जांच हुई, न ही कोई साकारात्मक प्रतिक्रिया आई० है, अगर इस मार्ग की समस्या ऐसे ही बना रही तो गांव का विकास ठप हो जायेगा, जिसकी जिम्मेवार गांव के सभी जनप्रतिनिधि होगे और आगामी पंचायत चुनाव मे यह एक बड़ी मुद्दा भी हो सकता है, क्योकि इस टोला की आबादी लगभग 150 है जिसमे वोटरो की सं० 100 से| अधिक है महादलित टोला
निवासी का एक ही मुद्दा है सिर्फ और सिर्फ रास्ता, नही तो आगामी पंचायत चुनाव 2021 को बहिष्कार भी कर सकती है|
सम्पूर्ण महादलित टोला, सिउरी गांव, वार्ड 11,
मेरे मोहल्ले हर बर्ष sdm or bdo , co सब आते हैं लेकिन अपना कार्यक्रम करके चल जाते हैं।