लगातार छापेमारी व न्यायालय के द्वारा कुर्की दाखिल करने के दबिश में आकर अपराधी ने न्यालय में किया आत्मसमर्पण
नावकोठी(बेगुसराय) प्रखण्ड के नावकोठी में कुछ दिनों पहले हुए धर्मवीर गोलीकांड हुआ । उस कांड के नामजद आरोपी ने न्यालय के सामने किया आत्मसमर्पण । थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि अपराधी कांड संख्या 181 /20 के प्राथमिकि नामजद अभियुक्त रूपेश कुमार पिता अर्जुन दास साकिन नावकोठी पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी करने व न्यालय में कुर्की दाखिल करने व पुलिस के दबाब में आकर पर अभियुक्त बेगुसराय न्यालय में आत्मसमर्पण किया। आत्मसमर्पण के बाद न्यायालय द्वारा रिमांडर पे लेते हुए जेल भेज दिया गया ।