Type Here to Get Search Results !

समस्तीपुर में ट्रैक्टर हादसे में जख़्मी एक मजदूर की मौत, तीन अन्य की हालत गंभीर

 समस्तीपुर में  ट्रैक्टर हादसे  में जख़्मी एक मजदूर की मौत, तीन अन्य की हालत गंभीर 


संवाददाता झुनू बाबा की रिपोर्ट

समस्तीपुर में बीती रात्रि हुए ट्रैक्टर हादसा में जख़्मी एक मजदूर की मौत इलाज के दौरान हो गयी , चालक सहित तीन अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतक मजदूर की पहचान बाबूलाल राय सरायरंजन थाना क्षेत्र के हरपुर बरहेता का रहने वाला था। बता दें कि ओवर ब्रिज पर बीती रात्रि में एक अनियंत्रित ट्रैक्टर दुर्घटना का शिकार हो गयी थी। जिसमे चालक समेत चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। जिसे स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया था।जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।  जानकारी के अनुसार ओवर ब्रिज पर मगरदही घाट की ओर जा रहा एक ट्रैक्टर ओवर टेक करने के चक्कर में अनियंत्रित हो गया और वह सीधे ही पुल की रेलिंग तोड़ते हुए हवा में लटक गया। गनीमत यह रही कि जब ट्रैक्टर अनियंत्रित हुआ तो वहाँ पर लोगों की आवाजाही कम थी। पुल पर ट्रैक्टर लटकने की सूचना शहर में आग की तरह फैल गई और लोग ट्रैक्टर को देखने के लिए पुल पर पहुंचे गए। इसके चलते ओवर ब्रिज के नीचे और ब्रिज पर जाम की स्थिति बन गई थी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर को जेसीबी की मदद से उतारा गया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.