*पिछड़े, वंचितों को मुख्यधारा में लाने के लिए आजीवन प्रयासरत रहे जननायक कर्पूरी ठाकुर : रणविजय साहू*
ताजपुर(समस्तीपुर)::-जननायक कर्पूरी ठाकुर की 96 वी जयंती डॉक्टर एलकेवीडी कॉलेज परिसर में स्थापित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई गई। इस मौके पर माल्यार्पण करने पहुंचे मोरवा विधायक रणविजय साहू ने जननायक कर्पूरी ठाकुर को सच्चा कर्म योगी बताया और कहा कि जननायक सामाजिक जीवन में उच्च मानदंडों को स्थापित करने वाले विरले व्यक्तित्व के नेता थे वो अपने राजनीतिक जीवन में सदैव पिछड़ों, वंचितों को राजनीतिक, सामाजिक अधिकार दिलाने के लिए प्रयासरत रहते थे उन्हीं की कोशिशों का नतीजा था कि सामाजिक रुप से अति पिछड़ी जातियों को सर्वप्रथम बिहार में आरक्षण प्राप्त हुआ, मैट्रिक परीक्षा में अंग्रेजी विषय की अनिवार्यता को उन्होंने खत्म किया ताकि ग्रामीण पृष्ठभूमि के बच्चे भी उच्च शिक्षा हासिल कर सके । इस मौके पर पूर्व मुखिया विष्णु देव सिंह,राजद नेता कर्पूरी ठाकुर, कालेज प्रधानाचार्य फरजाना बानो, युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष नवीन कुमार, संजय सुमन, ब्रजनंदन राम, अजहर मिकरानी, अफरोज आलम, सुबोध यादव,सनातन यादव, मो.लड्डन, राहुल कुमार,मो आरिफ,मो.नेयाज समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।