पुलिस ने चार लीटर महुआ शराब बरामद किया
वीरपुर थाना क्षेत्र के डीहपर पंचायत के मलहडीह गांव से पुलिस ने शुक्रवार को चार लीटर महुआ शराब बरामद किया।इस संबंध में थानाध्यक्ष सूचित कुमार ने बताया कि उत्पाद विभाग की सूचना पर थाने की पुलिस ने विपला मुसहर उर्फ विपिन सदा के घर एवं आसपास के झाड़ी में छापेमारी कर एक प्लास्टिक के डिब्बे में रखा चार लीटर महुआ शराब बरामद किया गया।उन्होंने बताया कि उक्त शराब कारोबारी के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।छापेमारी दल में थाने के एएसआई जितेंद्र कुमार अपने दलबल के साथ मौजूद थे।