बच्ची की गला रेतकर हत्या, विपक्षी दलों ने किया निन्दा पिछले कुछ दिनों में सूबे के शहरों में हत्यारों का दौड़
*बिहार पुलिस प्रशासन सभी मामलों में विफल- मनोज चंद्रवंशी*
पटना::- सीपीआईएम पटना जिला सचिव मनोज कुमार चंद्रवंशी ने निम्नलिखित प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि पटना शहर में पिछले कुछ दिनों से अलग अलग मोहल्ले में तीन की हत्या हो चुकी है! पटना के जय प्रकाश नगर में एक नाबालिग बच्ची को घर में अकेले देखकर उसे गला रेतकर हत्या कर दी! अपराधियों को अब पटना पुलिस प्रशासन पर भय समाप्त हो गया है दिन पर दिन पटना शहर में अपराध की संख्या बढ़ गई है! पटना शहर के आमजनता अब सुरक्षित नहीं है! पटना जिला प्रशासन अपनी बहादुरी आंदोलनकारी पर लाठीचार्ज करके दिखाती है! पटना शहर में अधिकतर सांसद, विधायक भाजपा के ही है लेकिन इनका अपराध पर बोलने के लिए मुंह नहीं खुलता है! पार्टी राज्य सरकार से मांग करती है कि थोड़ी सी भी नैतिकता बची हो तो पटना शहर में अपराध पर रोक लगाए तथा जिला प्रशासन को सक्रिय करें!