सड़क सुरक्षा माह के तहत सभी एम्बुलेंस चालकों का हुआ नेत्र जाँच, यातायात के नियमों की दी गयी जानकारी।
झुंनू बाबा की रिपोर्टसमस्तीपुर में 32 वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के चौथे दिन सदर अस्पताल परिसर में स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया I इस दौरान सभी एम्बुलेंस चालकों का नेत्र परीक्षण किया गया। जिला परिवहन अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार राज्य परिवहन आयुक्त सह प्रभारी पदाधिकारी सीमा त्रिपाठी के द्वारा विभागीय पत्र के आदेश के आलोक में इस बार सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने ने कहा कि 32 वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत समस्तीपुर जिले में जन साधारण को यातायात नियमों के पालन के लिये विभिन्न माध्यमों से जागरूक किया जा रहा है। इसके तहत आज एम्बुलेंस चालकों का नेत्र परीक्षण किया गया है। साथ ही सभी प्रकार के रोडवेज चालकों व ऑटो - रिक्शा चालकों को आँख का परीक्षण करने का निर्देश दिया गया है। इस दौरान सदर एसडीओ रविन्द्र कुमार दिवाकर ने सड़क सुरक्षा के बारे में कहा पिछले कुछ वर्षो में देखने को मिला है सड़क दुर्घटना में दोपहिया वाहन चालकों की अधिकांश मौते सिर पर गंभीर चोट लगने से हुई हैं और जिसका मुख्य कारण हेलमेट का पहनना है। जिसके कारण सिर पर चोट लगती है, तो वहीं शराब के नशे में ड्राइव करने की वजह से भी दुर्घटनाओं का ग्राफ बढ़ा है। उन्होंने सभी वहां चालकों से अपील करते हुए कहा इसलिए दोपहिया वाहन चलाते समय सबसे पहले सावधानी हेलमेट लगाना अनिवार्य है। साथ ही सम्पूर्ण कागजात के साथ ही वाहन चलाएं । इस अवसर पर जिला परिवहन अधिकारी राजेश कुमार, सदर एसडीओ रविन्द्र कुमार दिवाकर, एमवीआई सिद्धार्थ शंकर त्रिपाठी, सदर अस्पताल के डॉक्टर पवन कुमार, अमरेश कुमार सिन्हा, अभय कुमार पांडेय, मणिभूषण राज़, नरेश कुमार, संजीव कुमार मुलायम, पंकज कुमार और अरुण कुमार आदि मौजूद थे।